Is Nishant Kumar going to enter JDU Posters put up again in Patna क्या निशांत कुमार की जेडीयू में एंट्री होने वाली है? पटना में फिर लगे पोस्टर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Is Nishant Kumar going to enter JDU Posters put up again in Patna

क्या निशांत कुमार की जेडीयू में एंट्री होने वाली है? पटना में फिर लगे पोस्टर

मुख्यमंत्री सह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री की अटकलों के बीच एक बार फिर से पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर निशांत कुमार के पोस्टर लगे हैं। जिसमें होली रमजान की शुभकामनाओं को बीच जेडीयू में शामिल होने की अपील की जा रही है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 14 March 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
क्या निशांत कुमार की जेडीयू में एंट्री होने वाली है? पटना में फिर लगे पोस्टर

बिहार की सियासत में क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की जल्द एंट्री होने वाली है? बीते कुछ महीनों से निशांत कुमार के जेडीयू में आने की अटकलें जारी हैं। इस बीच होली के मौके पर पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे शुभकामना पोस्टरों ने इस चर्चा को और हवा दे दी है। पार्टी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टरों के जरिए निशांत को सक्रिय राजनीति में आने का न्योता दिया जा रहा है। जदयू कार्यालय के बाहर एक नहीं बल्कि कई पोस्टर लगे हैं। जिसमें लिखा है- बिहार की जनता करे पुकार, निशांत का राजनीति में है स्वागत।

एक अन्य पोस्टर में लिखा है कि - बिहार की जनता को होली और रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं, निशांत जी की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। जदयू के लोग करें पुकार, पार्टी में शामिल हो जाइए निशांत कुमार। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ निशांत कुमार का फोटो लगा है। भले ही निशांत ने खुद सक्रिय राजनीति में आने को लेकर किसी तरह का कोई बयान न दिया हो, लेकिन जिस तरह जेडीयू के नेता पोस्टरों के लिए जेडीयू में निशांत कुमार के आने की मांग उठा रहे हैं, उससे तमाम तरह की अटकलें और तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें:नीतीश के बेटे के आने से बच जाएगी जेडीयू, लेकिन… तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात
ये भी पढ़ें:नीतीश के बेटे की सियासी एंट्री पर पशुपति पारस की RLJP बोली- निशांत चुनाव लड़ें
ये भी पढ़ें:अपनी पार्टी को बचाएं, निशांत पर तेजस्वी को अशोक चौधरी ने दी नसीहत
निशांत कुमार पोस्टर
निशांत कुमार पोस्टर

हालांकि निशांत कुमार लगातार अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील जनता से करते आए हैं। साथ ही एनडीए का सीएम फेस नीतीश कुमार को घोषित करने की मांग भी कर चुके हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी निशांत के जल्द से जल्द जेडीयू में आने की बात कह चुके हैं। वहीं जेडीयू की सहयोगी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी कह चुके हैं कि अब तक निशांत को राजनीति में आ जाना चाहिए था। हालांकि निशांत के मामले पर जेडीयू की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वो जल्द जदयू में शामिल हों।