क्या निशांत कुमार की जेडीयू में एंट्री होने वाली है? पटना में फिर लगे पोस्टर
मुख्यमंत्री सह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री की अटकलों के बीच एक बार फिर से पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर निशांत कुमार के पोस्टर लगे हैं। जिसमें होली रमजान की शुभकामनाओं को बीच जेडीयू में शामिल होने की अपील की जा रही है।

बिहार की सियासत में क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की जल्द एंट्री होने वाली है? बीते कुछ महीनों से निशांत कुमार के जेडीयू में आने की अटकलें जारी हैं। इस बीच होली के मौके पर पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे शुभकामना पोस्टरों ने इस चर्चा को और हवा दे दी है। पार्टी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टरों के जरिए निशांत को सक्रिय राजनीति में आने का न्योता दिया जा रहा है। जदयू कार्यालय के बाहर एक नहीं बल्कि कई पोस्टर लगे हैं। जिसमें लिखा है- बिहार की जनता करे पुकार, निशांत का राजनीति में है स्वागत।
एक अन्य पोस्टर में लिखा है कि - बिहार की जनता को होली और रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं, निशांत जी की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। जदयू के लोग करें पुकार, पार्टी में शामिल हो जाइए निशांत कुमार। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ निशांत कुमार का फोटो लगा है। भले ही निशांत ने खुद सक्रिय राजनीति में आने को लेकर किसी तरह का कोई बयान न दिया हो, लेकिन जिस तरह जेडीयू के नेता पोस्टरों के लिए जेडीयू में निशांत कुमार के आने की मांग उठा रहे हैं, उससे तमाम तरह की अटकलें और तेज हो गई है।
हालांकि निशांत कुमार लगातार अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील जनता से करते आए हैं। साथ ही एनडीए का सीएम फेस नीतीश कुमार को घोषित करने की मांग भी कर चुके हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी निशांत के जल्द से जल्द जेडीयू में आने की बात कह चुके हैं। वहीं जेडीयू की सहयोगी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी कह चुके हैं कि अब तक निशांत को राजनीति में आ जाना चाहिए था। हालांकि निशांत के मामले पर जेडीयू की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वो जल्द जदयू में शामिल हों।