जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदलकर 74 हजार रुपये उड़ाये
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। बाद में उनके खाते से कई बार में 74 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आना शुरू हो गया, तब उनका माथा ठनका।

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर स्थित ऊंटा मोड़ के समीप संचालित उज्जीवन बैंक के एटीएम में एक व्यक्ति के साथ जालसाजी कर जालसाजों ने उनके खाते से 74 हजार रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में केंदूई गांव के निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को सूचना दिया है। पेशे से टेंपो ड्राइवर ऊक्त युवक ने पुलिस को बताया है कि वह उज्जीवन बैंक के पास एटीएम में रुपए निकालने के लिए गए थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। बाद में उनके खाते से कई बार में 74 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आना शुरू हो गया, तब उनका माथा ठनका। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। उज्जीवन बैंक के पास एटीएम में पूर्व में भी कई लोग जलसाजों के शिकार हो चुके हैं। उनके खाते से रुपए की अवैध निकासी की गई है। इससे संबंधित मामले थाने में दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।