Awareness Campaign Against Child Marriage in Jehanabad Religious Leaders Unite बाल विवाह के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAwareness Campaign Against Child Marriage in Jehanabad Religious Leaders Unite

बाल विवाह के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

जहानाबाद, नगर संवाददाता।अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को व्यापक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 28 April 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

जहानाबाद, नगर संवाददाता। बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश में नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के जहानाबाद जिले में सहयोगी संगठन तटवासी समाज न्यास की ओर से बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें धर्मगुरुओं और मौलवियों का भी सक्रिय सहयोग लिया गया। अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को व्यापक सफलता मिली है। सभी धर्मगुरुओं ने इसकी सराहना करते हुए समर्थन का हाथ बढ़ाया है। संगठन ने कहा कि यह देखते हुए कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना संपन्न नहीं हो सकता, हमने उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला किया। इसके सकारात्मक नतीजों को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं इस अक्षय तृतीया पर जिले में एक भी बाल विवाह नहीं होने पाएगा। आज जिले में तमाम मंदिरों-मस्जिदों के आगे ऐसे बोर्ड लगे हुए जिन पर स्पष्ट लिखा है कि यहां बाल विवाह की अनुमति नहीं है। गौरतलब है कि जेआरसी 2030 तक देश से बाल विवाह खत्म करने के मकसद से 'चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया' कैम्पेन चला रहा है। जेआरसी कानूनी हस्तक्षेपों के जरिए बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के 416 जिलों में जमीन पर काम कर रहे 250 से भी ज्यादा नागरिक संगठनों का नेटवर्क है, जिसने पिछले वर्षों में दो लाख से ज्यादा बाल विवाह रुकवाए हैं और पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई है। फोटो- 28 अप्रैल जेहाना-05 कैप्शन- शहर स्थित एक हॉल में बाल विवाह के विरोध में चर्चा करते कई धर्मों के धर्मगुरु और अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।