हेल्थ मैनेजमेंट केडर लागू करने के निर्णय पर खुशी
जहानाबाद, निज संवाददाता जिससे स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डीएचएस और बीपीएमयू के सभी संविदा कर्मी को अब राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा।

जहानाबाद, निज संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत हेल्थ मैनेजमेंट केडर को लागू किया गया जिसमें 20016 पदों का सृजित किया गया। जिससे स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डीएचएस और बीपीएमयू के सभी संविदा कर्मी को अब राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा। इस निर्णय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्य करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत के प्रति आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।