Intensive Liquor Raids in Jehanabad Using Drones and Breath Analyzers जावा व देसी शराब जब्त, नशेड़ियों से जुर्माना वसूले, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsIntensive Liquor Raids in Jehanabad Using Drones and Breath Analyzers

जावा व देसी शराब जब्त, नशेड़ियों से जुर्माना वसूले

मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत 25 से अधिक स्थानों पर छापेमारी, डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देशानुसार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग जहानाबाद की टीम ने जिले के विभिन्न शहरी व...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 16 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
जावा व देसी शराब जब्त, नशेड़ियों से जुर्माना वसूले

मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत 25 से अधिक स्थानों पर छापेमारी ड्रोन व ब्रेथ एनालाइज़र की मदद से सघन निगरानी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देशानुसार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग जहानाबाद की टीम ने जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की देर रात तक 25 से अधिक स्थानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व अधीक्षक मद्य निषेध के द्वारा किया गया। छापेमारी बंधुगंज, उमता, उमराई विगहा, सोनवा, काको, सातनपुर, शकुराबाद, रतनी, वैना, गंधार, मखदुमपुर, घोसी, मिर्ज़ापुर, टेहका, नौगढ़ सहित कई संवेदनशील क्षेत्र में की गई। शुक्रवार को जिला प्रशासन के द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि अभियान के दौरान कई अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया तथा जावा महुआ एवं देशी शराब की जब्ती की गई।

बरामद देशी शराब में से अधिकांश को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। वहीं शेष मात्रा को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों से भी अवैध रूप से संग्रहित देशी शराब बरामद की गई जिसे नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई के तहत सुरक्षित किया गया है। बताया गया है कि नौगढ़ मुसहरी गांव में ड्रोन कैमरे की सहायता से निगरानी के बाद विशेष छापेमारी की गई जिसमें यह सफलता मिली। शराब सेवन की जांच हेतु 44 लोगों की ब्रेथ एनालाइज़र से जांच की गई, जिनमें से 06 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। इन पर 21 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। जिले में शराब की रोकथाम को लेकर ड्रोन व ब्रेथ एनालाइज़र जैसे अत्याधुनिक तकनीकों का सहारा लेते हुए चौक-चौराहों, ढाबों, होटलों, रेस्टोरेंट्स एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रात्रि गश्ती एवं नियमित जांच की जा रही है। विशेष रूप से अम्बेडकर चौक, अरवल मोड़, काको मोड़ जैसे व्यस्त क्षेत्रों में शाम के समय जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।