Nutritional Awareness Meeting for Mothers Focus on Infant Care जन्म के प्रथम हजार दिन शिशु के विकास और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsNutritional Awareness Meeting for Mothers Focus on Infant Care

जन्म के प्रथम हजार दिन शिशु के विकास और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण

शिशुओं की देखभाल के लिए माताओं को पोषण और स्वास्थ्य संबंधी दें जानकारी, प्रखंड पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय अभिसरण कार्य योजना समन्वय समिति की बैठक अनुमंडलीय पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 12 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
जन्म के प्रथम हजार दिन शिशु के विकास और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण

शिशुओं की देखभाल के लिए माताओं को पोषण और स्वास्थ्य संबंधी दें जानकारी बैठक में पोषण पखवाड़ा की गतिविधियों पर हुई चर्चा जहानाबाद, निज संवाददाता। प्रखंड पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय अभिसरण कार्य योजना समन्वय समिति की बैठक अनुमंडलीय पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पोषण पखवाड़ा के दौरान की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, शिशुओं और बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी प्रदान करना और उनके स्वास्थ्य में सुधार करना है। इस पोषण पखवाड़ा का थीम जन्म के प्रथम हजार दिन है, जो शिशु के विकास और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान माताओं को पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जाती है ताकि वे अपने शिशुओं की देखभाल कर सकें। बैठक में विभिन्न विभागों और संगठनों के बीच समन्वय और सहयोग पर जोर दिया गया ताकि पोषण पखवाड़ा के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके। इस प्रकार की बैठकें प्रखंड स्तर पर पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने और समुदाय तक पोषण संबंधी जानकारी पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। जिनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, बाल विकास परिणाम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जीपिका से बीपीएम, स्वास्थ्य विभाग से प्रखंड मूल्यांकन पदाधिकारी और पीरामल फाउंडेशन से धनंजय कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।