पिंज में छिपाकर रखी गयी दो बाइक को पुलिस ने किया बरामद
घोसी, निज संवाददाता।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए वाहन की जांच की जा रही है।

घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के चुनुकपुर गांव से पुलिस ने एक नेवरी के पुंज के समीप से दो बाइक को बरामद किया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर चुनुकपुर गांव में छापेमारी की जहां एक निवारी के पुंज के समीप से पुलिस ने एक अपाचे बाइक और एक होंडा बाइक बरामद कर थाना लाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए वाहन की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक की चोरी होने की प्राथमिकी शाहजहांपुर थाना में दर्ज कराई गई थी। तत्काल पुलिस जप्त बाइक के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।