Prime Minister Housing Scheme Honors Block Development Officer for Excellence पीएम आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए बीडीओ सम्मानित, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPrime Minister Housing Scheme Honors Block Development Officer for Excellence

पीएम आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए बीडीओ सम्मानित

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, काको को खास उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु यह सम्मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 26 April 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए बीडीओ सम्मानित

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, काको को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सफल क्रियान्वयन में जिले के उल्लेखनीय कार्यों की भी सराहना की गई। जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, काको को खास उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु यह सम्मान अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक है। साथ ही उन्होंने जिले के अन्य सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से भी इसी तरह समर्पित भाव से कार्य कर जिले का गौरव बढ़ाने का आह्वान किया। डीएम ने कहा कि अगर समर्पण व मेहनत से काम करें तो ऐसी उपलब्धि हर अधिकारी को हासिल हो सकता है। उन्होंने अधिकारियों को एक गोल का निर्धारण कर पूरी प्लानिंग के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।