Theft Incident at Clothing Ironing Shop in Makhdumpur उमता-धरनई बाजार में दुकान से कपड़े की चोरी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTheft Incident at Clothing Ironing Shop in Makhdumpur

उमता-धरनई बाजार में दुकान से कपड़े की चोरी

मखदुमपुर, निज संवाददाता।दोपहर में लू की थपेड़ों के बीच बैठे थे। इसी बीच थोड़ी देर के लिए दुकान के समीप ही बाहर निकले की चोरों की कपड़े की गथड़ी की चोरी कर ली।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 25 April 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
उमता-धरनई बाजार में दुकान से कपड़े की चोरी

मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर प्रखंड के उमता-धरनई बाजार स्थित एक कपड़े पर आयरन देने वाला दुकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। दुकान मालिक महेन्द्र रजक ने बताया कि गुरूवार की दोपहर कई लोगों के द्वारा कपड़े की सफाई व आयरन के लिए दुकान में लाया गया था। दोपहर में लू की थपेड़ों के बीच बैठे थे। इसी बीच थोड़ी देर के लिए दुकान के समीप ही बाहर निकले की चोरों की कपड़े की गथड़ी की चोरी कर ली। बाहर से दुकान में आया तो अन्य कपड़े बिखरे थे। इसी बात से चोरी की भनक मिली। कपड़े मिलान किया तो 12 कपड़े का सेट गायब मिला। इसकी सूचना उमता-धरनई थाने को भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।