World Hindu Council Celebrates Ramotsav in Jehanabad रामजी के आदर्श को अपनाकर ही रामराज्य की स्थापना संभव -विश्व हिंदू परिषद, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsWorld Hindu Council Celebrates Ramotsav in Jehanabad

रामजी के आदर्श को अपनाकर ही रामराज्य की स्थापना संभव -विश्व हिंदू परिषद

जहानाबाद, निज संवाददाता।इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री सूरज प्रताप ने रामजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि आज के समय लोग रामजी के मार्ग पर चलना भूल गए हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 9 April 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
रामजी के आदर्श को अपनाकर ही रामराज्य की स्थापना संभव -विश्व हिंदू परिषद

जहानाबाद, निज संवाददाता। अष्टभुजी मंदिर मलहचक में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा रामोत्सव कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला मंत्री रविश कुमार ने की। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री सूरज प्रताप ने रामजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि आज के समय लोग रामजी के मार्ग पर चलना भूल गए हैं। रामजी ने वनवासियों का, जंगल में रहने वालों का संगठन करके रावण को युद्ध में हराया था। उन्होंने अच्छे लोगों का साथ लेकर बुराई का अंत किया था। भगवान श्री राम ने समाज में सामाजिक समरसता का मिसाल पेश किये। उन्होंने निषादराज से मित्रता की, माता शबरी के जूठे बेर खाये और भाई भाई का प्रेम दिखाया जिसका आभ भी लोग मिसाल देते हैं। आज के समय में भी हम सभी को उनके रास्ते पर चलकर सामाजिक समरसता समाज में करनी चाहिए। सभी समाज को एकसूत्र में बांधकर रामराज्य की स्थापना पर सकते हैं। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हिंदुओ के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए हुई है। मठ मंदिर रक्षा के निमित वर्षों के बाद पुन: राममंदिर को प्राप्त किया। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनात्मक विषय पर चर्चा हुई और जहानाबाद के सभी 33 वार्डो में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ सत्संग, मिलन केन्द्र के माध्यम से शुरू की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन जिला सहसंयोजक राहुल कुमार ने किया। इस दौरन बैठक में बजरंग दल के आदित्य, अमर, रौशन, अष्टभुजी मंदिर के अध्यक्ष रामाधार शर्मा, धर्म जागरण से धर्मेन्द्र जी सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। फोटो- 09 अप्रैल जेहाना- 24 कैप्शन- शहर स्थित अष्टभुजी मंदिर मलहचक में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा रामोत्सव कार्यक्रम में शामिल सदस्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।