कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी हुई शुरू, अलर्ट मोड़ में विभाग
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी हुई शुरू, अलर्ट मोड़ में विभाग कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी हुई शुरू, अलर्ट मोड़ में विभाग

जमुई । निज संवददाता बिहार में कोरोना ने दस्तक दे दी है। पटना में दो केश मिलने के स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में आ गई है। सोमवार को विभाग के मुख्य अपर सचिव ने बिहार के सभी स्वास्थ्य संस्था के प्रमुख को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिशा-निर्देश दिया है। दिशा-निर्देश मिलने के बाद से स्थानीय स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ में आ गया है। सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि अभी अस्पताल के प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने इलाके में अगर कोई इस तरह का कोई मरीज आता है उसकी सूचना तुरन्त दिया जाए।
साथ कोरोना मरीज के लिए सदर अस्पताल में लगा हुआ दोनो प्लांट चालू है। इसलिए औक्सीजन की कोई कमी नही है। वही कोरोना के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड की भी व्यवस्था की जाएगी। दवा के लिए विभाग को सूचित किया जा चुका है। फिलहाल कोरोना को लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ चुका है। सहज रहे और सतर्क रहें सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतना जरूरी है। अगर किसी की तबीयत खराब होती है वह तुरंत ही अपने नजदीक के अस्पताल में पहुँच कर अपना जांच और इलाज कराए। क्योंकि कोरोना में सहज और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने जिले के लोगो से अपील किया कि आप लोगो को घबराने की जरूरत नही है, विभाग पूरी तरह से कोरोना को हराने के लिए तैयार है, बस आपलोग सहज और सतर्क रहें। सदर अस्पताल में नही चालू हो सका आईसीयू सदर अस्पताल में 16 सितम्बर 2024 को आईसीयू का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उदघाटन किया गया था, लेकिन उदघाटन हुए कई माह बीत जाने के बाद भी आज तक आईसीयू को चालू नही किया जा सका। लोगो को उम्मीद थी कि अब जिले के सदर अस्पताल में बने 10 बेड का आईसीयू का लाभ लोगो को मिलेगा लेकिन अभी तक आईसीयू के चालू नही होने के कारण कोई भी लाभ जिले वासियो को नही मिल पा रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक विभाग द्वारा आईसीयू के लिए कोई भी चिकित्सक या कर्मी की उपलब्धता नही किया गया है, जिस कारण आईसीयू चालू नही हो सका है। अब देखना यह होगा कि सदर अस्पताल में आईसीयू कब चालू होता है और जिले वासियो को इसका लाभ कब से मिलता है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड से निपटने को लेकर विभाग की तैयारी जारी हो गई है। विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड़ में आ चुकी है। आईसीयू को चालू कराने के लिए विभाग को सूचित किया गया है। अस्पताल में लगे दोनो औक्सीजन प्लांट चालू है। डॉ अमृत किशोर, सिविल सर्जन, जमुई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।