हमारे युवा अपनी उर्जा सही दिशा में लगाएं, तो निश्चित ही बदलेगा बिहार
झाझा, नगर संवाददाता झाझा प्रखंड अंतर्गत बैजला पंचायत के बैजला गांव में बाल संस्कार

झाझा, नगर संवाददाता झाझा प्रखंड अंतर्गत बैजला पंचायत के बैजला गांव में बाल संस्कार शाला केंद्र मध्य विद्यालय बैजला प्रांगण में आदर्श युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार द्वारा शिक्षा के प्रति अभिरुचि जगाने को लेकर विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें सोशल मीडिया पर उभरते जमुई के रतनपुर गांव के प्रतियोगी परीक्षाओं के जीके जीएस विषयों के शिक्षक जगदेव साह, आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार, मनीष कुमार, रोहित कुमार ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात देव चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर नमन वंदन किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन नीतीश कुमार प्रिंस ने किया। आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि आज के दौर में सपना तो हर कोई देख लेता है परंतु उसे हकीकत में बदलने के लिए ताकत पैदा करना होता है। मन में किसी कार्य को लेकर जज्बा रहेगा, तभी हम सफल होंगे। भावी पीढ़ी में यह जज्बा अच्छे संस्कारों के बदौलत ही पैदा किया जा सकता है। शिक्षक जगदेव साह ने स्वामी विवेकानंद के कथन "उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत" से अपनी बात प्रारंभ करते हुए कहा कि यह उक्ति हमेशा सभी को याद रखनी चाहिए। यह उक्ति बहुत ही प्रेरणास्पद है। इससे बहुत ताकत मिलती हैं। मौके पर राकेश कुमार, पुरूषोतम कुमार, रूपेश कुमार, मनीष कुमार, मनीष बर्णवाल, बालमुकुंद, ज्योतिष, राजेश सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।