मैट्रिक के टॉप 10 में 11 छात्र जमुई जिला के इसमें 10 अकेले सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी
मैट्रिक के टॉप 10 में 11 छात्र जमुई जिला के इसमें 10 अकेले सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी मैट्रिक के टॉप 10 में 11 छात्र जमुई जिला के इसमें 1

मैट्रिक के टॉप 10 में 11 छात्र जमुई जिला के इसमें 10 अकेले सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी मैट्रिक के टॉप 10 में 11 छात्र जमुई जिला के इसमें 10 अकेले सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी
टॉप 10 में कुल 123 छात्र है शामिल
जमुई, नगर प्रतिनिधि
शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष की मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया । कुल 123 छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई है । इसमें से 11 छात्र-छात्राएं जमुई जिला के भी शामिल है। इस वर्ष सबसे बड़ी बात यह है की एक सरकारी स्कूल उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल सिमरिया, चकाई के छात्र सचिन कुमार राम ने पूरे बिहार में द्वितीय रैंक 488 अंक प्राप्त कर लाया है । इसी प्रकार तीसरी रैंक पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के रोहित कुमार हैं जिन्होंने 487 अंक लाया है । सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ही दो छात्र-छात्राएं सातवें रैंक पर आई हैं जिन्होंने 483 अंक प्राप्त किया है । इसमें नेहा कुमारी व तान्या भार्गव शामिल हैं। आठवें रैंक पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ही दो छात्राएं नवज्योति और अनिशा भारती शामिल है । नवें रैंक पर इसी विद्यालय के दो छात्र व तीन छात्राएं शामिल हैं । छात्रों में शिवांजलि कुमारी, शिवांगी राज व रानी कुमारी जबकि छात्रों में अनुपम कुमार और अमरेश कुमार शामिल है । इस प्रकार कहा जा सकता है कि इस वर्ष टॉप टेन में जिला का रिजल्ट ठीक-ठाक रहा।
मेधा सूची में इस बार सिमुलतला के 10 छात्र ही शामिल
जमुई, नगर प्रतिनिधि
मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र बेहतर नहीं कर पाए। 2021 के बाद से दबदबा कम होता जा रहा है। इस बार शीर्ष-10 में सिमुलतला के केवल 10 छात्र ही जगह बना पाये।
वहीं शीर्ष-पांच की बात करें तो सिर्फ एक छात्र ही सिमुलतला आवासीय विद्यालय से हैं। रोहित कुमार को तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है। इसके अलावा सातवें स्थान में कुल चौदह छात्रों में सिमुलतला के दो छात्र नेहा कुमारी और तान्यु भागॅव शामिल है। वर्ष 2023 की बात करें तो मैट्रिक के टॉप-10 में 90 विद्यार्थी शामिल थे। इसमें मात्र 10 छात्र ही सिमुलतला के शामिल हुए।
सिमुलतला का रिजल्ट :
वर्ष -मेधा सूची में शामिल
2015 - 31 में 30 टॉपर
2016 - 42 में 42 टॉपर
2017 - 22 में 12 टॉपर
2018 - 24 में 17 टॉपर
2019 - 18 में 16 टॉपर
2020 - 41 में तीन टॉपर
2021 - 81 में 13 टॉपर
2022 - 47 में पांच टॉपर
2023 - 90 में दस टॉपर
2024 - 51 में छह टॉपर
मैट्रिक के टॉप टेन में सिमुलतला आवासीय विद्यालय 10 छात्र छात्राए हुए शामिल। एक ने टॉप तीन में बनाया स्थान।
फोटो कैप्शन:- टॉप टेन में शामिल सिमुलतला आवासीय के छात्र छात्राएं:- 1. रोहित कुमार, रैंक -03 प्राप्तांक - 487.
2. नेहा कुमारी, रैंक -07 प्राप्तांक- 483.
3. तनय भार्गव, रैंक -07, प्राप्तांक- 483.
4.नव ज्योति रैंक -08, प्राप्तांक -482.
5. अनिशा भारती, रैंक - 08, प्राप्तांक - 482.
6. अनुपम कुमार, रैंक -09, प्राप्तांक- 481.
7. शिवांजली कुमारी, रैंक -09, प्राप्तांक -481.
8. शिवांगी राज, रैंक -09, प्राप्तांक -481.
9. रानी कुमारी, रैंक -09, प्राप्तांक -481.
10. अमरेश कुमार, रैंक -09, प्राप्तांक -481
उपेन्द्र कुमार , सिमुलतला।
बिहार का शान , टॉपर्स की फैक्ट्री के नाम से प्रसिद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 10 छात्र - छात्राओं ने राज्य स्तरीय टॉप टेन में स्थान हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, एसीएस एस सिद्धार्थ एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने संयुक्त रूप से शनिवार को 2025 के मैट्रिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। पूरे बिहार के कुल 15 लाख 85 हजार छात्र- छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमे कुल 123 छात्र छात्राएं राज्य स्तरीय टॉप टेन में शामिल हुए। जिसमे सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 10 छात्र - छात्राएं ने राज्य स्तरीय टॉप टेन अपना स्थान हासिल किया। जिसमें 04 छात्र एवं 06 छात्राएं शामिल हुए।
वहीं उक्त विद्यालय के छात्र रोहित कुमार ने 487 अंक प्राप्त कर टॉप टेन के लिस्ट में तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय बचाया मान। बिहार मैट्रिक रिजल्ट को लेकर पूरे बिहार की नजरें सिमुलतला विद्यालय की तरफ थी सबों को यह भरोशा था कि यहां के बच्चे फिर से टॉप करेंगे। शनिवार को रिजल्ट प्रकाशन के दौरान सिमुलतला विद्यालय कार्यालय में स्थानीय मीडियाकर्मियों से लेकर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे। लेकिन जैसे ही टापर्स में सिमुलतला के छात्रों का नाम नही आया। पूरा विद्यालय परिवार निराश हो गया।
इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय में टॉप टेन की सूची निम्न प्रकार है।
1. रोहित कुमार, रैंक -03 प्राप्तांक - 487.
2. नेहा कुमारी, रैंक -07 प्राप्तांक- 483.
3. तनय भार्गव, रैंक -07, प्राप्तांक- 483.
4.नव ज्योति रैंक -08, प्राप्तांक -482.
5. अनिशा भारती, रैंक - 08, प्राप्तांक - 482.
6. अनुपम कुमार, रैंक -09, प्राप्तांक- 481.
7. शिवांजली कुमारी, रैंक -09, प्राप्तांक -481.
8. शिवांगी राज, रैंक -09, प्राप्तांक -481.
9. रानी कुमारी, रैंक -09, प्राप्तांक -481.
10. अमरेश कुमार, रैंक -09, प्राप्तांक -481.
मैट्रिक परीक्षा में इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 118 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें 58 छात्र व 60 छात्राएं थे। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में इस बार छात्रा को पीछे छोड़ छात्र रोहित कुमार ने टॉप तृतीय में अपना स्थान हासिल किया है। वहीं टॉप टेन की बात करें तो 06 छात्रा एवं 04 छात्र ने टॉप टेन में स्थान प्राप्त कर विद्यलाय का मान बढ़ाया।
कहते है प्रभारी प्राचार्य
मैट्रिक रिजल्ट को लेकर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार ने कहा कि सबसे पहले मैं उन दसों छात्र छात्राओं को बधाई देता हूँ जिन्होंने टॉप टेन में अपना परचम लहराकर इस विद्यालय का मान बढ़ाया है। रही बात टॉपर्स की तो भले ही हमारे बच्चे टापर्स नही बन पाए, लेकिन सभी छात्रों के प्रसेन्टेज रिजल्ट अच्छा होगा यह मुझे विश्वास है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो रिजल्ट आया है उससे हमलोग संतुष्ट नहीं है। हमलोगों का एक डिमांड है कि हमारे बच्चे अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देते है इसलिए अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों के द्वारा हमारे बच्चों की कॉपी का मूल्यांकन होना चाहिए। जो परिणाम का उम्मीद था वैसा तो नहीं हुआ। फिर भी जो परिणाम सामने आया है वो सम्मान जनक है।
पिछले 10 वर्षों में सिमुलतला आवसीय विद्यालय का प्रदर्शन।
2015 में टॉप टेन के लिस्ट में कुल 31 छात्र छात्राओं में 30 सिमुलतला विद्यालय के रहे थे।
2016 में टॉप टेन के लिस्ट में कुल 42 छात्र छात्राएं इसी विद्यालय के थे।
2017 में टॉप टेन के लिस्ट में कुल 22 छात्र छात्राओं में 12 सिमुलतला विद्यालय के थे।
2018 में टॉप टेन के लिस्ट में कुल 24 छात्र छात्राओं में 17 छात्र छात्राएं इसी विद्यालय के थे।
2019 में टॉप टेन के लिस्ट में कुल 18 में 16 छात्र छात्राएं इसी विद्यालय के थे।
2020 में टॉप टेन के लिस्ट में कुल 41 छात्र छात्राओं में मात्र 03 छात्र छात्राएं ही इस विद्यालय के थे।
2021 में टॉप टेन के लिस्ट में कुल 101 छात्र छात्राओं में 14 छात्र छात्राएं सिमुलतला आवासीय विद्यालय के थे।
2022 में टॉप टेन के लिस्ट में कुल 47 छात्र छात्राओं में मात्र 05 छात्र छात्राएं सिमुलतला आवासीय विद्यालय के थे।
2023 में टॉप टेन के लिस्ट में कुल 99 छात्र छात्राओं में 10 छात्र छात्राएं सिमुलतला आवसीय विद्यालय के थे।
2024 में टॉप टेन के लिस्ट में कुल 51 छात्र छात्राओं में 06 छात्र सिमुलतला आवसीय विद्यालय के थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।