Traffic Congestion in Sono No Immediate Solution in Sight सोनो में जाम की समस्या बनी बिकराल प्रशासन मौन, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTraffic Congestion in Sono No Immediate Solution in Sight

सोनो में जाम की समस्या बनी बिकराल प्रशासन मौन

सोनो में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, खासकर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जब भक्त बाबा झूमराज के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। प्रशासन की ओर से स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 12 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on
सोनो में जाम की समस्या बनी बिकराल प्रशासन मौन

सोनो । निज संवाददाता सोनो में कब मिलेगी जाम से मुक्ति इस समस्या का निकट भविष्य में कोई निदान नहीं दिख रहा है। सोनो में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल ही होती जा रही है। खास कर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को यहां पर भीषण जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। कारण यह है कि उपरोक्त तीनों दिन बटिया स्थित बाबा झुमराज स्थान की पूजा का दिन होता है। सप्ताह के इन तीन दिन बाबा झूमराज के पूजा अर्चना के लिये काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त इसी मार्ग से वहां पहुँचते व घर लौटते हैं। जाम की समस्या के निदान के प्रति अब तो प्रशासन भी संवेदनशील नहीं दिखता है। बुधवार को भी सोनो चौक पर भीषण जाम लगा था। जाम में गाड़ियां रेंग रही थी। बावजूद इसके प्रशासन के द्वारा यहां प्रतिदिन लगने वाले जाम के स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। दरअसल सोनो चौंक एनएच 333 ए, खैरा-सोनो मुख्य मार्ग, 333 एनएच, झाझा-सोनो मुख्य मार्ग व चरकापत्थर-सोनो मुख्य मार्ग का मिलन स्थल है। इसके अतिरिक्त यहां विभिन्न गावों से आनेवाली ग्रामीण सड़कें भी एक-दूसरे से मिलती हैं। इस कारण उक्त स्थल पर बड़ी संख्या में वाहनों का दबाव बना रहता है। सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग किए जाने से यह समस्या और भी विकराल होती जा रही है। आटो- ई रिक्शा चालकों की मनमानी तो अपनी जगह है ही। सोनो चौक के इर्द-गिर्द सड़कों पर दर्जनों आटो, ई रिक्शा लावारिस अवस्था में दिन-रात खड़े मिलते हैं। यह भी जाम की समस्या का एक मुख्य कारण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।