पंचायत करने के दौरान हुई मारपीट, एक घायल
सिमुलतला में पंचायत के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। मामला टेलवा बाजार का है, जहां एक शादी के बाद ससुराल पक्ष द्वारा दामाद और समधी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया।...

सिमुलतला। निज संवाददाता पंचायत करने के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गए। मामला सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार की है। मालूम हो कि झारखंड राज्य के गोड्डा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी नंदलाल साह ने अपनी पुत्री वर्षा कुमारी की शादी हिन्दू रीति-रिवाज के साथ 06 फरवरी 2023 को टेलवा बाजार निवासी बिनोद साह के पुत्र राजा कुमार के साथ किया था। पंचायत करने टेलवा बाजार आए लड़की के पिता नंदलाल साह ने कहा कि जब से उनकी पुत्री की शादी बिनोद साह के बेटा राजा कुमार से हुआ है। शादी के तीन माह तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, फिर उनकी बेटी के साथ समधी बिनोद साह, दामाद राजा कुमार और समधन मारपीट व प्रताड़ित करने लगा। उस समय बेटी का कष्ट देखकर पंचायत कर अपने घर ले गया था। ताकि मामला शांत होने पर पुन: बेटी को ससुराल में रख सके। इस दौरान मेरी बेटी ने एक पुत्री को जन्म दिया। तबसे उनकी बेटी व नतनी को समधी व दामाद देखने तक नहीं गया। आज मेरी नतनी एक वर्ष की हो चुकी है। हम अपनी बेटी को अपने घर पर कितना दिन रखते इसी को लेकर टेलवा बाजार के ठाकुर बाड़ी में टेलवा सरंपच श्रीकांत पांडेय के नेतृव में बैठक करने पहुंचे थे। बैठक के दौरान ही दामाद व समधी सहित अन्य लोग मिलकर मुझे व मेरे पुत्र पिंटू कुमार साह और नीतीश साह के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट कर हम तीनों बाप बेटा को रस्सी से हाथ बांधकर बंधक बनाकर रखा था। वहीं लड़का पक्ष के बिनोद साह ने कहा कि उनका समधी मेरी बहु को मेरे यहां रहने नहीं देता है। दस से पंद्रह की संख्या में लोगों को लाकर पंचायत कर बेटा को दिया सामान वापस मांगने के लिए आया। घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को मिलते ही घायल बिनोद साह सहित उनके समधी नंदलाल साह व दोनों पुत्र नीतीश साह और पिंटू साह को थाना लाया गया। इस संदर्भ में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा। अभी तक आवेदन नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।