JDU clarification on Waqf Amendment Bill Sanjay Jha says Nitish will protect people interest वक्फ बिल पर जेडीयू की सफाई, संजय झा बोले- जब तक नीतीश हैं, सभी के हितों की रक्षा होगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU clarification on Waqf Amendment Bill Sanjay Jha says Nitish will protect people interest

वक्फ बिल पर जेडीयू की सफाई, संजय झा बोले- जब तक नीतीश हैं, सभी के हितों की रक्षा होगी

संजय झा ने कहा कि हमें उम्मीद है केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड बिल पर दिए गए सुझावों पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक नीतीश हैं, तब तक सभी के हितों की रक्षा होगी।

एएनआई नई दिल्लीTue, 1 April 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल पर जेडीयू की सफाई, संजय झा बोले- जब तक नीतीश हैं, सभी के हितों की रक्षा होगी

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के संसद में पेश होने से पहले सियासी पारा गर्मा गया है। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने इस बिल पर सफाई दी है। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वक्फ बिल को पूर्व की तारीख से लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब तक राजनीति में हैं, तब तक सभी लोगों के हितों की रक्षा की जाएगी।

संजय झा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार बिहार में बीते 19 सालों से काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए जो कार्य किए वो नजर आते हैं। झा ने कहा, "हमारी पार्टी ने कहा था कि इस बिल को पूर्व की तरह लागू नहीं किया जाना चाहिए, हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस पर विचार करेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बिल पहली बार संसद में नहीं आ रहा है। बल्कि 2013 में भी संशोधित बिल लाया गया था।

वक्फ बिल पर जेडीयू में खींचतान

बता दें कि मोदी सरकार के वक्फ संशोधन बिल पर नीतीश की पार्टी जेडीयू में सियासी हंगामा मचा हुआ है। पार्टी का एक धड़ा (मुस्लिम नेता) इस बिल का विरोध कर रहा है। वहीं, अन्य नेता इस पर उदारवादी रवैया अपनाते हुए नजर आ रहे हैं। जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने वक्फ बोर्ड को धार्मिक मुद्दा बताते हुए संशोधन बिल का विरोध किया। एक दिन पहले उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, ललन सिंह ने कांग्रेस को क्यों दी नसीहत

2 अप्रैल को लोकसभा में पेश होगा वक्फ बिल

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लोकसभा में बुधवार को चर्चा के लिए पेश किया जाएगा। बीजेपी ने 3 लाइन का व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने को कहा है। तमाम विपक्षी दल इस बिल का विरोध कर रही है। मुस्लिम संगठनों द्वारा पिछले दिनों देश भर में इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन भी किए गए। पिछले साल, 8 अगस्त को भी यह बिल लोकसभा में पेश हुआ था। उस समय हंगामे के बाद यह बिल संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया गया था। जेपीसी ने सभी हितधारकों और पार्टियों के साथ चर्चा के बाद अपनी रिपोर्ट संसद में पेश की थी।