ज्ञान यज्ञ को ले 551 कुंवारी कन्याओं की कलशयात्रा
केवाला पंचायत के दोगच्छी में भागवत सप्ताह ज्ञान को लेकर गुरुवार को मनिहारी गंगा घाट से एक कलश यात्रा निकाली गयी। इस कलश यात्रा में केवाला के 551 कुंवारी कन्या तथा महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल थे।...
केवाला पंचायत के दोगच्छी में भागवत सप्ताह ज्ञान को लेकर गुरुवार को मनिहारी गंगा घाट से एक कलश यात्रा निकाली गयी। इस कलश यात्रा में केवाला के 551 कुंवारी कन्या तथा महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल थे। सभी महिलाओं ने माथे पर कलश रख पूरे नगर का भ्रमण करते नवाबगंज के रास्ते कलश लेकर केवाला पहंुचीं। भागवत कथा दो मई तक चलेगा। भागवत क े कथावाचक अवध बिहारी चौबे के मुख से निकले अमृतरस का भक्त श्रवण करेंग। कथा संध्या छह बजे रात्रि दस बजे तक आयोजित होगा। पूरे दोगच्छी विषहरी स्थान में भागवत के आयोजन से माहौल भक्तिमय हो गया है। भागवत कथा को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष भक्त गीता देवी, सिकंदर मंडल, गणेश लाल मंडल, दरोगी मंडल, महेश लाल मंडल, पप्पू साह, मनोज मंडल, अयोध्या मंडल, श्याम पासवान, रघुवीर मंडी, नकूल मंडल, डोमन मंडल, गंगा दयाल मंडल सहित दोगच्छी केवाला के समस्त ग्रामीण जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं की भी भीड़ लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।