900 ग्राम सोना, 77 किलो चांदी और सात मोबाइल के साथ 07 बदमाश गिरफ्तार
900 ग्राम सोना, 77 किलो चांदी और सात मोबाइल के साथ 07 बदमाश गिरफ्तार 900 ग्राम सोना, 77 किलो चांदी और सात मोबाइल के साथ 07 बदमाश गिरफ्तार 900 ग्राम सो

कटिहार, एक संवाददाता बारसोई थाना पुलिस के 900 ग्राम सोना, 77 किलो चांदी, 7 मोबाइल, बाइक, 67 हजार रुपए के साथ सात बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा महज 3 घंटा के अंदर चोरी के मुख्य आरोपी सहित अन्य बदमाशों को सोना-चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि 3 अप्रैल को करीब 12 बजे रात्रि में बारसोई बाजार जैन मंदिर रोड निवास अमित कुमार जैन ने पुलिस को बताया था कि उनके घर का छत का लोहे का सरिया काट कर कुल 900 ग्राम सोना एवं 72 किलोग्राम चांदी का जेवर जेवरात आदि किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई। इस संदर्भ में वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया। जिसके आधार पर बारसोई थाना में केस दर्ज कर एसआईटी टीम का गठन किया गया।
बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए कांड में संलिप्त अज्ञात चोर के बारे में सूचना प्राप्त करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान के क्रम में रास चौक बारसोई घटनास्थल से दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में महेन्द्र चौक की तरफ जा रहे है। दोनों संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया तो दोनों व्यक्ति भागने लगा। जिसे छापामारी दल के द्वारा पकड़ा गया। पकड़ाये दोनों की पहचान बारसोई थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक निवासी श्याम सोनी और कचना थाना क्षेत्र के बालू घाट निवासी यासिर के रूप में पहचान की गई।
कूड़ा की ढेर में छुपा कर रखा था चोरी का सामान
इसके बाद गठित छापामारी दल के नेतृत्वकर्ता द्वारा पकड़ाये दोनों व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो दोनों के पास से कांड में लूटी गई कुछ सोना एवं थोड़ी चांदी बरामद हुई। छापेमारी दल के द्वारा कांड में चोरी गई सोना एवं चांदी के बारे में गहराई से पूछताछ करने पर अपने साथ चार अन्य साथी का भी नाम बताया जो इस कांड में सोना चांदी चोरी करने सहयोग किये थे। साथ ही बताया गया कि चोरी की गई चांदी कूड़ा के ढेर में छुपा कर रखा गया है। जिसे निशानदेही पर जाकर बरामद किया गया है।
आए दिन चोरी की घटना को देता था अंजाम
पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि श्याम सोनी एवं यासिर से गहराई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया है कि इस कांड से पूर्व आबादपुर थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बारसोई एवं बलरामपुर थाना में भी आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। श्याम सोनी एवं यासिर के द्वारा बताया गया है कि हम सभी साथियों के साथ मिलकर जो सोना चांदी चोरी करते थे, उसे वैभव अनिल पटेल तथा अमित जैन के दुकान में बेच देते व बंधक रखते थे। इसी क्रम में इन्हें ज्ञात हुआ कि अमित कुमार जैन के पास बंधक का काफी मात्रा में सोना चांदी है। जिसकी चोरी कर काफी रूपया बेच कर प्राप्त किया जा सकता है। फिर उसके बाद इनके गिरोह के द्वारा 3 अप्रैल की रात्रि में घटना को अंजाम दिया गया। छापेमारी दल के द्वारा वैभव अनिल पटेल को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं उसके बताये अनुसार निशानदेही से कुल 4.200 किग्रा चांदी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में यासिर, श्याम सोनी, अशरफुल, मो. अकबर उर्फ सुकिया, फिरोज आलम उर्फ पलटु, वैभव अनिल पटेल, और समरूल हक उर्फ बेलदार को मेडिकल जांच करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। इसमें से अशरफूल, समरुल हक, मो. अकबर पर अपराधिक मामला रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।