976 8 Liters of Codeine Syrup Seized Driver Arrested in Bihar पिकअप से प्रतिबंधित कफ सीरप जब्त, चालक धराया, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar News976 8 Liters of Codeine Syrup Seized Driver Arrested in Bihar

पिकअप से प्रतिबंधित कफ सीरप जब्त, चालक धराया

कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर 976.8 लीटर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ। चालक मनीष कुमार राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 10 Aug 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप से प्रतिबंधित कफ सीरप जब्त, चालक धराया

कोढ़ा। थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गुप्त सूचना के आधार पर डाक पार्सल लिखा पिकअप भान से 976.8 लीटर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ पिक भान चालक गिरफ्तार हुए है। थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित कोडिंग कफ सिरप से डाक पार्सल लिखे वैन से पटना से अररिया की ओर जा रहा है। गुरुवार की देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मूसापुर चौक पर एनएच 31 पर डाक पार्सल भान की तलाशी ली गई। जिसमें प्रतिबंधित कोडिंग कफ सिरप बरामद हुआ। मामले में 30 वर्षीय मनीष कुमार राय तेरसिया गांव थाना - गंगा ब्रिज जिला वैशाली को गिरफ्तार किया। मामले में प्राथमिक की दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेजा गया। बताया जाता है कि बिहार में शराबबंदी को लेकर कफ सिरप का नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है बाजार में एक बोतल की कीमत करीब दो सौ रुपए तक बताई जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।