391 पीएम आवास योजना के लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश
391 पीएम आवास योजना के लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश 391 पीएम आवास योजना के लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश 391 पीएम आवास योजना के लाभुकों को कराया

बारसोई, निज प्रतिनिधि गुरुवार को बारसोई नगर पंचायत के 391 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को गुह प्रवेश मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साहा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार एवं वार्ड पार्षद सितारा बेगम, दीपक चंद्र दास ने संयुक्त रूप से लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। इस संबंध में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू उपमुख पार्षद प्रमोद कुमार साहा, नगर कार्यालय पालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि बारसोई नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति 620 की हुई है। जिसमें अब तक 391 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास से बनकर तैयार है। गुरुवार लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया तथा 229 लाभुकों जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का विकास युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं शुद्ध पेय जल हो या जल निकासी हर क्षेत्र में कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर जावेद अंसारी आदि दर्जन लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।