पंचायत सचिवों की मांगों को लेकर 2 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
पंचायत सचिवों की मांगों को लेकर 2 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान पंचायत सचिवों की मांगों को लेकर 2 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलानपंचायत सचिवों

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ 2 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। संघ के अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि 2 मई को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय महाधरना आयोजित किया जाएगा। संघ का कहना है कि कई बार पत्राचार के बावजूद पंचायती राज विभाग ने समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की, जिससे सचिवों में आक्रोश है। प्रमुख मांगों में गृह जिला स्थानांतरण नीति बनाना, ग्रेड-पे में वृद्धि, सेवा संपुष्टि अभियान और पदोन्नति की उम्र सीमा समाप्त करना शामिल है। संघ ने स्पष्ट किया कि यदि 2 मई को भी सरकार ने ठोस निर्णय नहीं लिया, तो उसी दिन से सभी पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से पंचायती राज विभाग एवं मंत्री पर होगी। धरना स्थल पर चन्द्रदेव कापरी, कल्पना कुमारी ,प्रीति कुमारी,अंजली कुमारी,जयप्रकाश कुमार,राकेश कुमार एवं नितेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।