Police Solve Murder Case of Mohd Fariyaaz in 48 Hours Using CCTV Footage संशोधित --हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर उद्भेदन, प्रेम प्रसंग में हुआ हत्या, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPolice Solve Murder Case of Mohd Fariyaaz in 48 Hours Using CCTV Footage

संशोधित --हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर उद्भेदन, प्रेम प्रसंग में हुआ हत्या

हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर उद्भेदन, प्रेम प्रसंग में हुआ हत्या हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर उद्भेदन, प्रेम प्रसंग में हुआ हत्या हत्याकांड का 48 घंटे

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 1 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
संशोधित --हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर उद्भेदन, प्रेम प्रसंग में हुआ हत्या

मनिहारी नि स पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तथा एसडीपीओ के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मो फरियाज हत्या कांड का 48 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है । फरियाज का हत्या प्रेम प्रसंग में उसके दोस्त ने ही एक अन्य युवक के साथ मिलकर किया है। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को एसडीपीओ मनोज कुमार ने थाना में प्रेस वार्त कर बताया कि मृतक के पिता मुन्ना ने अपने भतीजा तथा एक पड़ोसी युवक पर फरियाज का हत्या करने का आरोप लगाया था। परंतु अनुसंधान के दौरान मनिहारी बाजार मे लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।

जिसमें मालूम चला की मृतक फरियाज का दोस्त सुधांशु कुमार ने अपनी बाइक के पीछे उसे बिठाकर कहीं ले जा रहा है। इसी पुटेज के आधार पर गहन अनुसंधान में हत्या का मुख्य आरोपी सुधांशु को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। सुधांशु ने एसडीपीओ, थानाध्यक्ष के समक्ष स्वीकार किया की बहन से फरियाज को दूर करने के लिए वह अपने एक दोस्त के साथ योजना बनाकर फरियाज को बहला फुसलाकर लेलहा चौक के पास मकई खेत ले गया। मकई खेत में फाइटर से पीट पीटकर तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर उसका मोबाइल भी घटना स्थल पर छोड़कर भाग गया। दोनों हत्यारा सुधांशु तथा एक अन्य युवक फरियाज के मुहल्ले का रहने वाला है। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना में शामिल बाइक तथा सुधांशु का पहना हुआ कपड़ा भी बरामद कर लिया गया है। दूसरे अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई में एसआई नीरज कुमार निराला तथा पुलिस बल शामिल थे। फोटो कैप्शन। कटिहार- 13 घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।