Purnea University Conducts Practical Exams in Katihar District with Three Centers गृहविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए 499 परीक्षार्थी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPurnea University Conducts Practical Exams in Katihar District with Three Centers

गृहविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए 499 परीक्षार्थी

गृहविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए 499 परीक्षार्थी गृहविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए 499 परीक्षार्थीगृहविज्ञान की प्रायोगिक परी

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 25 May 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
गृहविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए 499 परीक्षार्थी

कटिहार निज संवाददाता पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक तृतीय खंड प्रायोगिक परीक्षा के लिए जिला में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले के सभी महाविद्यालयों के गृहविज्ञान और संगीत विषय के परीक्षार्थियों के लिए एकमात्र केंद्र एमजेएम महिला कॉलेज बनाया गया है। परीक्षाएं 20 मई से प्रारंभ हुई थी। महिला कॉलेज के परीक्षा विभाग के राजेश कुमार दास और ओमप्रकाश ने बताया कि गृहविज्ञान और संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा में क्रमशः महिला कॉलेज के 292 और 56, सीताराम चमडिया डिग्री कॉलेज के 29 और15 बीएम कॉलेज बरारी के 62 और 11 बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर के 45 और 06 आर वाई कॉलेज मनिहारी के 42 और 04 बी डी कॉलेज बारसोई के 29 और 02 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरेंन्द्र कुमार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर जितेश कुमार ने बताया कि इस केंद्र पर भूगोल और इतिहास डिसर्टेशन विषय के जिला के सभी परीक्षार्थियों का केंद्र था। अंतिम दिन भूगोल विषय में शनिवार को बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर के 74 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर नारायण झा और डॉ पंकज कुमार ने बताया कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉटनी की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। 24 मई को जूलॉजी की परीक्षा में 102 परीक्षार्थी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।