Railway Announces Special Trains for Holi Gorakhpur to Dibrugarh गोरखपुर-डिब्रूगढ़ वाया कटिहार चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRailway Announces Special Trains for Holi Gorakhpur to Dibrugarh

गोरखपुर-डिब्रूगढ़ वाया कटिहार चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर और डिब्रूगढ़ के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन गोरखपुर और डिब्रूगढ़ के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन गोरखपुर और डिब्रूगढ़ के बीच चलेगी एक ज

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 11 March 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर-डिब्रूगढ़ वाया कटिहार चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

कटिहार, एक संवाददाता होली को लेकर एक जोड़ी और स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा रेलवे ने की है। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन का परिचालन गोरखपुर से डिब्रूगढ़ और डिब्रूगढ़ से गोरखपुर के बीच करेगी। उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर 12 और 19 मार्च बुधवार को डिब्रूगढ़ से 9:10 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर शाम 7 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ 13 से 20 मार्च गुरूवार को गोरखपुर से 21:30 बजे रवाना होकर अगले दिन डिब्रूगढ़ 10:30 पहुंचेगी। दोनों ट्रेने दो फेरों के लिए केवल निर्धारित तिथि को ही चलेगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से सुबह 9.10बजे खुलेगी। यह ट्रेन न्यू तिनसुकिया, सिमलुगुड़ी, मरियानी, दीमापुर, दीफू, लामडिंग, हजोई, चपरमुख, जागी रोड, गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, न्यू बोगाईगांव, कोकराझार,न्यू अलीपुरद्वार,न्यू कुवबिहार स्टेशन पर रूकते हुए एनजेपी स्टेशन पर सुबह 4.05 बजे पहुंचेगी। यहां से सुबह 4.15 बजे खुलकर यह ट्रेन अलुअबाड़ी सुबह 44.58 बजे, किशगनंज स्टेशन पर सुबह 5.28 बजे, कटिहार जंक्शन पर सुबह 7.55बजे, नवगछिया स्टेशन पर सुबह 8.53 बजे, खगड़िया जंक्शन पर सुबह 9.32 बजे, बरौनी जंक्शन पर सुबह 10.35 बजे, समस्तीपुर जंक्शन सुबह 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर दोपहर 12.45 बजे, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर शाम 7 बजे पहंचेगी। यह ट्रेन गुरुवार को रात 9.30 बजे गोरखपुर से खुलेगी। इसके बाद देवरिया सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फ्फपुर पर रूकते हुए समस्तीपुर जंक्शन पर सुबह 4.25 बजे , बरौनी जंक्शन पर सुबह 6 बजे, खगड़िया जंक्सन पर सुबह 8.20 बजे, नवगछिया सुबह 9.17 बजे, कटिहार जंक्शन पर सुबह 11 .05 बजे पहुंचेगी। इसके बाद किशनगंज, अलुआबाड़ी न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए डिबुगढ़ स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी। सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि होली को लेकर पूसी रेलवे 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी। इससे पहले, 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई थी, जो नारंगी-गोरखपुर जंक्शन-नारंगी, कटिहार-अमृतसर-कटिहार, कामाख्या - आनंदविहार टर्मिनल-कामाख्या, डिब्रूगढ़-न्यू जलपाईगुड़ी-डिब्रूगढ़, न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, आनंद विहार टर्मिनल - जोगबनी - आनंद विहार टर्मिनल, मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह, चर्लपल्ली-नाहरलगुन-चर्लपल्ली, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी और टाटा-कटिहार-टाटा जैसे मार्गों के लिए चल रही है। इसके अतिरिक्त, डिब्रूगढ़ - जयनगर - डिब्रूगढ़ और डिब्रूगढ़ - गोरखपुर - डिब्रूगढ़ मार्गों के लिए दो जोड़ी और ट्रेनें शुरू की कर रही है। डिब्रूगढ़ - जयनगर 11 और 18 मार्च मंगलवार को डिब्रूगढ़ से 05:20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयनगर 14:10 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन जयनगर-डिब्रूगढ़ 12 और 19 मार्च बुधवार को जयनगर से 15:30 बजे रवाना होकर अगले दिन डिब्रूगढ़ 23:30 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेने दो फेरों में चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।