Stone Pelting Incident on Rajdhani Express in Katihar Accused Arrested राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर मारने वाला युवक गिरफ़्तार, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsStone Pelting Incident on Rajdhani Express in Katihar Accused Arrested

राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर मारने वाला युवक गिरफ़्तार

राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर मारने वाला युवक गिरफ्तारराजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर मारने वाला युवक गिरफ्तारराजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर मारने वाला युवक गिरफ्

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 19 March 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर मारने वाला युवक गिरफ़्तार

कटिहार, एक संवाददाता कटिहार- बारसोई रेलखंड के सालमारी से मीनापुर रेलवे स्टेशन के बीच राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर मारकर ट्रेन का एसी कोच का शीशा क्रेक कर दिया। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी। सूचना पर रेलवे पुलिस बल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर बारसोई आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर कुमार दास ने बताया कि रविवार को एससीएनएल कटिहार से सूचना मिली थी कि दोपहर बाद 3.30 बजे सालमारी से झौआ रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन संख्या 12423 डाउन डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-5 (9-16) के बाईं ओर पत्थरबाजी हुई है। इसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले आरोपी की पहचान की गई है। पहचान होने के बाद आरोपी को बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के सालमारी बथौरा एआरजी निवासी आनंद कुमार के रूप में आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का गांव घटना स्थल के समीप ही था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 154 और 147 के तहत आरपीएफ थाना में केस दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं संबंधित आरोपी ने आरपीएफ को यह भी बताया कि वह बकरी चरा रहा था। बकरी रेलवे ट्रैक पर चला गया। इसी बीच राजधानी ट्रेन आ रही थी। बकरी को ट्रेन के चपेट में आने से बचाने के लिए उन्होंने बकरी पर पत्थर फेंका था। जिससे बकरी तो बच गई। मगर पत्थर राजधानी ट्रेन के कोच पर लग गया। मालूम हो कि फेंके गये पत्थर से ट्रेन के कोच का खिड़की का शीशा आंशिक रूप से क्रेक हो गया। जिस समय पत्थर फेंका गया था।उस समय कोच के अंदर मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। ट्रेन कटिहार पहुंची। इसके बाद आरपीएफ बारसोई को घटना की सूचना दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।