बरारी में विधायक ने चार सड़क योजनाओं का किया शिलान्यास
बरारी में विधायक ने चार सड़क योजनाओं का किया शिलान्यास बरारी में विधायक ने चार सड़क योजनाओं का किया शिलान्यासबरारी में विधायक ने चार सड़क योजनाओं का क

बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के मन्टू चौक के पास मुर्गी डोभ के प्रदीप मंडल के घर से लेकर विनोद मंडल के घर तक जनहित में पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य एवं बरेटा पंचायत के बंका गांव धार जाने वाली तथा सिक्कट पंचायत में दो योजनाओं का शिलान्यास बरारी के विधायक विजय सिंह निषाद ने फीता काटकर किया। बरारी नगर पंचायत वार्ड संख्या चार मुर्गी डोभ टोला में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से 15 लाख की लागत से पीसीसी सड़क के निर्माण का शिलान्यास विधायक विजय सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि घनी आबादी वाले मुर्गी डोभ गांव गांव में पीसीसी सड़क निर्माण से वार्ड ग्रामीणों सहित छात्र छात्राओं को विद्यालय आने जाने में सुविधाए मिलेगी। विधायक ने कहा की एनडीए की सरकार ने हर दिन विकास को नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सूबे में सभी वर्गों को साथ लेकर बिहार को देश में नई पहचान दी है। उन्होंने कहा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओ को लेकर वे गंभीर है। इस मौके पर राजीव चौधरी, विधान पार्षद प्रतिनिधि राजीव भारती, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आशिकी मंडल, समाजसेवी ई.विकास तिवारी, दीपक कुमार प्रदीप, गब्बर पासवान, गुडडू चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।