15-Year-Old Boy Drowns in Bihar s Gandak River Search Operations Underway स्नान के दौरान डूबकर 15 वर्षीय एक किशोर लापता, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria News15-Year-Old Boy Drowns in Bihar s Gandak River Search Operations Underway

स्नान के दौरान डूबकर 15 वर्षीय एक किशोर लापता

खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के जलकौड़ा बूढ़ी गंडक घाट पर स्नान करते समय 15 वर्षीय सोनू कुमार डूब गया। अन्य बच्चों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह लापता हो गया। एसडीआरएफ की टीम उसकी खोज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 26 April 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
स्नान के दौरान डूबकर 15 वर्षीय एक किशोर लापता

स्नान के दौरान डूबकर 15 वर्षीय एक किशोर लापता स्नान के दौरान डूबकर 15 वर्षीय एक किशोर लापता जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के जलकौड़ा बूढ़ी गंडक घाट पर हुई घटना सूचना पर खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ की टीम खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले के गंगौर थानांतर्गत जलकौड़ा में शुक्रवार को बूढ़ी गंडक नदी में डूबकर एक 15 वर्षीय बालक लापता हो गया। लापता बालक गंगौर थाना क्षेत्र के जलकौड़ा निवासी महेश चौधरी का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जलकौड़ा स्थित बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह लापता हो गया। उसके साथ स्नान कर रहे अन्य बच्चे डूबते देख जब तक बचाने का प्रयास किया, तब तक वह लापता हो गया। बच्चो ने निकट में नाव चला रहे नाविक से मदद मांगी, लेकिन कोई तत्काल सहायता नही की। बच्चों द्वारा घटना की जानकारी लापता बालक के परिजनों को दी गई। परिजनों के पहुंचते ही चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। वही देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। वह इस बार मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। तैरना नंही जानता था। स्थानीय पंचायत के मुखिया मोहम्मद अब्दुल रहमान व सरपंच ब्रजकिशोर सहनी व समाजसेवी राजीव कुमार ने बताया कि पदाधिकारी को घटना की सूचना दी गई है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गोताखोरों द्वारा खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल सका है। इधर सदर अंचल के सीओ ब्रजेश पाटिल ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा लापता बालक की खोजबीन की जा रही है। फ़ोटो :. 7

कैप्शन : शुक्रवार को गंगौर थाना क्षेत्र के जलकौड़ा घाट पर जुटी लोगों की भीड़।

बॉक्स:

ट्रेन से कटकर मृत अज्ञात अधेड़ की दूसरे दिन भी पहचान नहीं खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के धमारा घाट रेलवे स्टेशन के उत्तरी आउटर सिंगनल से कुछ दूरी पर ट्रेन से कटकर मृत 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की शुक्रवार को दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि मानसी पुलिस ने सूचना पर गुरुवार शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। इधर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस पहचान के लिए प्रयास कर रही है। पहचान नही होने पर 72 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

सांसद ने 80 जीविका दीदियों को पेपर प्लेट मशीन किया वितरण

सांसद ने कहा निर्मित सामग्रियों को सरकारी स्तर पर ब्रिक्री कराने के लिए करेंगे पहल

बैंकिंग सेवाओं से संबंधित सभी मदद दिलवाने का बीडीओ ने दिया भरोसा

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि

सांसद 80 जीविका दीदियों को ऑटोमेटिक प्लेट निर्माण मशीन व 20 दीदियों को मसाले मशीन वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीविका दीदियां स्वयं स्वरोजगार कर दूसरों को रोजगार मुहैया करा रही है। जिसके कारण ग्रामीण इलाकों की तरक्की तेजी से हो रही है। सांसद ने गुरुवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदियों से कहा उनके द्वारा निर्मित सामग्रियों को सरकारी स्तर पर ब्रिक्री कराने के लिए पहल करेंगे। जिला प्रबंधक परियोजना जीविका के अजीत पाल ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग आयोग पटना के तत्वावधान में जीविका भवन महेशखूंट में पांच दिवसीय प्लेट व दोना निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने के बाद जीविका दीदीयों को प्लेट व मसालें निर्माण की मशीन सांसद के हाथों वितरण कराते खुशी हो रही है। उन्होने कहा कि खादी ग्रामोद्योग आयोग के नोडल अधिकारी गोपाल कुमार सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक पीके सिंह, बीडीओ राजाराम पंडित के सहयोग से गोगरी में जीविका दीदियां काफी सशक्त हुई है। ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 16 जीविका समूह की 80 जीविका दीदियां भाग ली थी। प्रशिक्षण बाद सभी समूहों को एक एक ऑटोमेटिक प्लेट या दोना निर्माण की मशीन नि:शुल्क वितरण किया गया। जिससे समूह स्वरोजगार के साथ जुड़कर आमदनी में वृद्धि करेगी। उन्होंने बताया कि जिले के 32 प्रगतिशील किसानों को 320 मधुमक्खी बॉक्स, 100 कुम्हारों को 100 विद्युत चालित चाक तथा 10 लोगों को ऑटोमेटिक अगरबत्ती मशीन योजना के तहत प्राप्त हो चुका है। बीडीओ राजाराम पंडित ने कहा महिलाओं को उद्योग के साथ जुड़ने तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग की स्वरोजगार योजना के इस पहल का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बैंकिंग सेवाओं से संबंधित सभी मदद दिलवाने का भरोसा दिया। जीविका जिला परियोजना प्रबंधक अजीत पाल ने आकांक्षी जिला के जीविका दीदीयों के लिए ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत प्रदान किए जा रहे। जीविका दीदीयों से पूरे मन के साथ काम करने तथा उत्पादों की बिक्री में जीविका कार्यालय का पूर्ण सहयोग मिलने का आश्वासन दिया। बीडीओ ने कागज से बने पेपर प्लेट को पर्यावरण अनुकूल बताते हुए जीविका दीदीयों से अनुरोध किया कि सभी दीदी अपने-अपने गांव में होने वाले आयोजनों में बने हुए पेपर प्लेट, दोना का उपयोग के लिए पहल करे ताकि उनके द्वारा बने उत्पाद की मांग बराबर बनी रहे। इस मौके पर लोजपा रामबिलास के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव,जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल,भाजपा के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत,अविनाश केशरी महेशखूंट मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण चौरसिया, प्रमोद चौरसिया आदि मौजूद थे।

फोटो: 8

कैप्शन: महेशखूंट में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते संासद राजेश वर्मा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।