केन्द्र व राज्य सरकार के योजनाओं का करें व्यापक प्रचार-प्रसार : जिलाध्यक्ष
खगड़या में भाजपा के 'गांव चलो अभियान' का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गोगरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार राजा ने की। भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुध्न भगत ने ग्रामीणों को बताया कि यह अभियान हर...

खगड़या । नगर संवाददाता भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम गांव चलो अभियान कार्यक्रम मंगलवार को गोगरी ग्रामीण मंडल अंतर्गत महादलित टोला मदारपुर पंचायत सरकार भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गोगरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार राजा ने की। भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुध्न भगत ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव चलो अभियान के तहत हम सभी भाजपा कार्यकर्ता हर गांव हर बस्ती हर मोहल्ले में जा रहे हैं एवं क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा हर घर में पार्टी की नीतियों और योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। मौके पर जिला महामंत्री डॉ इंदु भूषण कुशवाहा, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, सरपंच युगेश पासवान, भाजपा नेत्री ममता देवी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुबोध कुशवाहा, महेशखूंट उत्तरी मंडल अध्यक्ष रोमित राज , सोशल मीडिया जिला संयोजक अविनाश केसरी, मंडल महामंत्री धीरेंद्र कुमार उर्फ गुंजन पासवान, उपाध्यक्ष रंजीत पोद्दार, अरुण पासवान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।