बालू लदे ट्रक से टक्कर में बाइक सवार भागलपुर के युवक की मौत
खगड़िया जिले के मानसी थाना अंतर्गत बख्तियारपुर गांव के पास एनएच 31 पर एक बालू लदे ट्रक से टक्कर में 24 वर्षीय रोहित कुमार आकाश की मौत हो गई। वह बेगूसराय में एक फाइनेंस कंपनी में काम कर रहा था। टक्कर के...

खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी थानान्तर्गत बख्तियारपुर गांव के पास सोमवार की सुबह एनएच 31 पर बालू लदे ट्रक से टक्कर में बाइक सवार भागलपुर जिले के एक युवक की मौत हो गई। मृतक
भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र के ढोरिया दातपुर गांव निवासी विपीन मंडल का 24 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार आकाश बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वह बेगूसराय जिले के आशीर्वाद फाइनेंस कंपनी में फिल्ड डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। बेगूसराय अपनी ड्यूटी पर जाने के क्रम में ओवरटेक के दौरान पूरब दिशा की ओर जा रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालू लदे ट्रक भी घटना के बाद उत्तर दिशा की ओर पलट गया। ट्रक पलटने से एनएच किनारे चर रही दो बकरियों की भी दबकर मौत हो गई। वही चालक फरार हो गया। घटना के बाद एनएच पर लगभग एक घंटा जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंचकर आवागमन सामान्य किया। वही मानसी घाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में सूचना पर पहुचे फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक पारस नाथ सिंह ने बताया कि वह शनिवार को घर गया था। सोमवार को ड्यूटी पर आने के दौरान यह घटना हुई। कंपनी द्वारा उनके आश्रित को हरसंभव मदद की जाएगी। इधर मानसी थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।