शिव मंदिर के जीर्णोद्धार की तैयारी
शिवपुरी बहादुरगंज का प्राचीन शिव मंदिर जीर्णोद्धार के लिए तैयार है। मंदिर की छत जर्जर हो गई थी, जिसके कारण इसे मरम्मत की आवश्यकता थी। शिव मंदिर ट्रस्ट ने शिवलिंग को दुर्गा मंदिर के पास स्थापित किया...

बहादुरगंज, निज संवाददाता। सत्तर के दशक में स्थापित शिवपुरी बहादुरगंज का प्रमुख प्राचीन शिव मंदिर का छत्त जर्जर होने और बरसात में छत्त टपकने के कारण मंदिर का जीर्णोद्धार आवश्यक हो गया था। शिव मंदिर ट्रस्ट कमिटी द्वारा उक्त मामले पर संज्ञान लेकर शिव मंदिर जिर्णोद्धार का निर्णय लिया गया। शिव मंदिर ट्रस्ट द्वारा विधि विधान से पुरोहितों की निगरानी में प्राचीन शिव मंदिर स्थित शिवलिंग को निकटवर्ती दुर्गा मंदिर के पास स्थापित कर दिया गया है। शिव मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सचिव के अनुसार शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कर शिव मंदिर को आकर्षक और भव्य बनाने का निर्णय लिया गया है। बतातें चले कि वर्ष 1970 में उक्त शिव मंदिर का निर्माण के बाद शिवरात्रि मेला का आयोजन प्रारंभ हुआ था। नब्बे के दशक तक शिवरात्रि से प्रारंभ शिवरात्रि मेला का आयोजन लगभग डेढ़ माह तक शिव मंदिर स्थित परिसर और मैदान में धूमधाम से होता रहा। कालांतर के वर्षों में लगभग डेढ़ माह तक आयोजित होने वाला मेला चंद दिनों में सिमट जाने से शिवरात्रि मेला का दशकों पुराना गौरव लुप्त होने के कगार पर आ गया। संबद्ध सुत्र के अनुसार इस बीच शिवरात्रि एवं श्रावण माह में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होती रही आज भी शिवरात्रि मेला में स्थानीय एवं दुर दराज क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं शिव मंदिर का जीर्णोद्धार होने से जुड़े निर्णय से श्रद्धालुओं में खुशी व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।