Three Thieves Arrested for Stealing Woman s Mangalsutra on Kosi Express मंगल सूत्र झपटकर भाग रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsThree Thieves Arrested for Stealing Woman s Mangalsutra on Kosi Express

मंगल सूत्र झपटकर भाग रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बेगूसराय के लखमीनिया स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस में महिला यात्री का मंगल सूत्र चुराने के आरोप में तीन बदमाशों को आरपीएफ ने रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के पास से मंगल सूत्र और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 26 April 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
मंगल सूत्र झपटकर भाग रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बेगूसराय। लखमीनिया स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस में महिला यात्री का मंगल सूत्र झपटकर भाग रहे तीन बदमाश को आरपीएफ शनिवार को रंगेहाथ दबोच लिया। आरपीएफ के गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान छोटी बलिया ऊपर टोला वार्ड-6 निवासी मा.मुस्लिम का 28 वर्षीय पुत्र मो. महफूज,मो.अकबर का 20 वर्षीय पुत्र मो. अखलाख व खगड़िया जिले के मानसी चकहुसैनी वार्ड-13 निवासी मो.नईम का 22 वर्षीय पुत्र मो.अहमद के रूप में हुई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि तीनों बदमाश को लखमिनिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-दो के पूर्वी छोर से पकड़ा गया है। जांच के क्रम में मो. महफूज के पास से एक मोबाइल फोन, मो. अखलाख के पास से मंगल सूत्र व मो. अहमद के पास से भी मंगल सूत्र बरामद हुआ है। पूछने पर तीनों अभियुक्तों ने बताया है कि हम लोग ट्रेन में भीड़ में यात्रियों से चोरी की है। बरामद संपत्ति का अनुमानित मूल्य 165,000 रुपए है। अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है। वहीं,शुक्रवार को भी इंटरसिटी एक्सप्रेस में महिला यात्री की चेन छीनकर भाग रहे एक आरोपित को पकड़ा गया था। उसकी पहचान नयानगर विष्णुपुर वार्ड नं.एक निवासी स्व.शिवशंकर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र जगमोहन पासवान के रूप में हुई है। अभियुक्त के पास से एक चेन बरामद किया गया है। अग्रिम कार्रवाई करते उसे जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।