Disability Certificates and UDID Cards Issued to Children in Dighalbank Camp शिविर में दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए किया गया रजिस्ट्रेशन, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsDisability Certificates and UDID Cards Issued to Children in Dighalbank Camp

शिविर में दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए किया गया रजिस्ट्रेशन

दिघलबैंक में 0 से 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के लिए एक शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड जारी किए गए। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहन कुमार सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 15 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
शिविर में दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए किया गया रजिस्ट्रेशन

दिघलबैंक, एक संवाददाता। दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सद्भभावना मंडप में बुधवार को शून्य से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड निर्गत किये जाने को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत आगाज प्रखंड विकास पदाधिकारी दिघलबैंक मोहन कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इनामुल हक, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभाष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । शिविर में उपस्थित बुनियाद केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आये कर्मियों द्वारा प्रखंड के अलग-अलग गांव से पहुंचे लाभुकों से आवेदन प्राप्त करते हुए सभी आवेदनों का विधिवत जांच किया गया।

मौके पर मौजूद बुनियादी केंद्र के कर्मियों ने बताया कि शिविर में 0 से 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने हेतु प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड निर्गत किये जाने को लेकर शिविर में कुल 66 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। सभी आवेदनों के जांच के बाद नया दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया जाएगा। इस दौरान आलोक कुमार वर्मा, आसिम कमर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इनामुल हक, संजय पासवान, मिथलेश पासवान, अनीता कुमारी, पीयूष कुमार,अजहर अंजुम, पंकज राम,सत्यनारायण सिंह,प्रमोद द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।