कदमरसूल में बाबा कमली शाह के दरगाह में चार दिवसीय उर्स शुरू
किशनगंज। संवाददाताकदमरसूल में बाबा कमली शाह दरगाह में चार दिवसीयकदमरसूल में बाबा कमली शाह दरगाह में चार दिवसीयकदमरसूल में बाबा कमली शाह दरगाह में चार

किशनगंज, संवाददाता। किशगनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क पर स्थित कदमरसूल में बाबा कमली शाह के दरगाह पर चार दिवसीय उर्स सोमवार से शुरू हो गया। जो 17 अप्रैल तक चलेगा। इस आयोजन की तैयारी एक सप्ताह पूर्व से ही की जा रही थी। यहां भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है। मेले में खिलौनों की दुकान, बच्चों के झूले आदि लगाए गए हैं। बाबा कमली शाह के दरगाह पर जितनी अकीदत (श्रद्धा) मुसलमानों की है, उतनी ही आस्था हिन्दुओं की भी है। यहां बाबा कमली शाह सबकी मन्नतें सुनते हैं। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष यहां पहला बैशाख के दिन से चार दिवसीय उर्स शुरु हो जाता है। जिसमें हिन्दू, सिख, मुस्लिम व सभी समुदाय के लोग पहुंचते है। यह उर्स 1919 से मनाते आ रहे है। बाबा कमली शाह के दरगाह में जो भी आता है बाबा कमली शाह उन्हें खाली हांथ नहीं लौटाते है। यही खासियत है कि अकीदतमंदो का तांता हर वर्ष उर्स के मौके पर लग जाता है। भीड़ उमड़ने से मेला लग जाता है, जो चार दिनों तक चलता है। दरगाह पर पूर्णिया, अररिया, कटिहार, पश्चिम बंगाल, नेपाल, आसाम, यूपी सहित दूर-दराज से अकीदतमंद आते है। जिनकी मन्नतें पुरी होती है, वे चादरपोशी व गुलपोसी (फूल) चढ़ाने के बाद फातिया पढ़ते है। किशनगंज-बहादुरगंज रोड के किनारे कदमरसूल प्रसिद्ध तत्कालीन खगड़ा नवाब सैयद अता हुसैन के समय से उर्स लगते आ रहा है। उसी समय से सभी समुदाय के लोग बाबा कमली शाह के मुरीद बनते चले गए। उर्स मेला 14 अप्रैल से 17 अप्रैल गुरुवार तक चलेगा। कार्यक्रम को लेकर आयोजनकर्ता भी लगातार व्यवस्था के जुटे हुए है। वहीं सदर थाना की पुलिस के द्वारा भी स्थल के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। स्थल के पास पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।