तुलसिया हाइस्कूल को डिग्री कॉलेज की मिले मान्यता
दिघलबैंक। एक संवाददाता तुलसिया हाइस्कूल को डिग्री कॉलेज मिले मान्यतातुलसिया हाइस्कूल को डिग्री कॉलेज मिले मान्यतातुलसिया हाइस्कूल को डिग्री कॉलेज मिले

दिघलबैंक, एक संवाददाता। जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य करण लाल ने तुलसिया उच्च विद्यालय को डिग्री कालेज की मान्यता देने कि मांग की है। यह मांग सोमवार को जिला बीस सूत्री की बैठक के दौरान एक मांग पत्र समर्पित करते हुए की। उन्होंने कहा कि उच्च विद्यालय तुलसिया के पास करीब 15 एकड़ भूमि भी उपलब्ध है। सरकार द्वारा प्रत्येक प्रखंड में एक डिग्री कालेज स्थापित करने को लेकर आदेश निर्गत हो चुका है। ऐसे में तुलसिया स्थित उच्च विद्यालय के पास सरकार के मानक के अनुरूप जमीन भी उपलब्ध है।
लिहाजा, इसे डिग्री कॉलेज की मान्यता दी जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।