Kishanganj Chess Player Dhawani Karmakar Honored at Bihar Chess Association Annual Ceremony शतरंज चैंपियन धान्वी कर्मकार को राज्य शतरंज संघ ने किया सम्मानित, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Chess Player Dhawani Karmakar Honored at Bihar Chess Association Annual Ceremony

शतरंज चैंपियन धान्वी कर्मकार को राज्य शतरंज संघ ने किया सम्मानित

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शतरंज चैंपियन धान्वी कर्मकार को शतरंज संघ ने कियाशतरंज चैंपियन धान्वी कर्मकार को शतरंज संघ ने कियाशतरंज चैंपियन धान्वी

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 9 April 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
शतरंज चैंपियन धान्वी कर्मकार को राज्य शतरंज संघ ने किया सम्मानित

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बोधगया स्थित संबोधी रिजॉर्ट में अखिल बिहार शतरंज संघ द्वारा वार्षिक सम्मान समारोह में किशनगंज की द्वितीय वरीयता प्राप्त शतरंज खिलाड़ी धान्वी कर्मकार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बीते वर्ष में बिहार राज्य अंडर-11 बालिका शतरंज प्रतियोगिता की चैंपियन बनने के लिए दिया गया है। सम्मान समारोह में राज्य शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने धान्वी को मोमेंटो प्रदान कर उनकी उपलब्धि की सराहना की। साथ ही राज्य-चैंपियन बनने के कारण उन्हें नगद 5000/-रुपए की नकद सम्मान राशि भी प्रदान की गयी। जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि कि शतरंज चैम्पियन धान्वी कर्मकार नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी हैं। वे शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार एवं श्रीमती दिव्या कर्मकार की सुपुत्री हैं। बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा हैं। उन्होंने चेस क्रॉप्स प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर शतरंज में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की तथा अपने संस्थान एवं जिले का मान बढ़ाया। धान्वी की इस सफलता पर जिला शतरंज संघ एवं शतरंज प्रेमियों में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों में शतरंज संघ परिवार के मनोज गट्टानी, डॉ. एम. आलम, शिफा सैयद हफीज, विनीत अग्रवाल, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. नुसरत जहां, श्रीमती अमृता साव, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, हृदय रंजन घोष, सुरोजीत दास, पूर्ण कुमार सिंह, निशान सिंह, आयशा खातून, सन्नी मजूमदार, श्रीमती रचना कुमारी, बापी चंद बनिक आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।