Kishanganj District Officials Review Infrastructure and Development Projects तय समय पर कार्य को करें पूरा : डीएम, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj District Officials Review Infrastructure and Development Projects

तय समय पर कार्य को करें पूरा : डीएम

तय समय पर कार्य को करें पूरा : डीएम तय समय पर कार्य को करें पूरा : डीएम तय समय पर कार्य को करें पूरा : डीएम तय समय पर कार्य को करें पूरा : डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 26 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
तय समय पर कार्य को करें पूरा : डीएम

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सभी तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभागवार सभी योजनाओं/कार्यों की समीक्षा की गई। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में किशनगंज जिलांतर्गत आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों पर बारी-बारी से तकनीकी पदाधिकारी/अभियंता ने अपने विभागीय योजनाओं /कार्यों की जानकारी दी। किशनगंज जिला अंतर्गत अवर निबंधन कार्यालय, ठाकुरगंज तथा अवर निबंधन कार्यालय, बहादुरगंज में अवर निबंधक आवास का निर्माण का कार्य हेतु पुराने जर्जर भवन को तोड़ा जा रहा है उसके पश्चात आवास का निर्माण कार्य किया जाएगा, अवर निबंधन कार्यालय, ठाकुरगंज चाहर दिवारी का निर्माण का कार्य प्रारंभ एवं अवर निबंधन कार्यालय, बहादुरगंज की चाहर दिवारी का निर्माण कार्य हेतु इकरारनामा की प्रक्रिया में है जिलाधिकारी ने इकरारनामा कर जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। किशनगंज नगर परिषद अंतर्गत डुमरिया वार्ड नंबर 28 एवं वार्ड नंबर 30 छठ घाट का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कटारमनी झील एवं शीतला झील का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। डुबरा झील का एकरारनामा हो गया है जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नगर पंचायत, ठाकुरगंज में अधिष्ठापित स्ट्रीट लाइट की कुल संख्या 1679 लाइटें कार्यरत अवस्था में हैं। शेष 74 अकार्यरत लाइटों में 09 लाइटों की मरम्मती पूर्ण कर लिया गया है शेष 65 लाइटों की मरम्मतीकरण की प्रक्रिया में है अगले कुछ दिनों के बाद 600 लाइट का टेंडर जल्द निकल जाएगा। किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में पूर्व से अधिष्ठापित कुल 5272 स्ट्रीट लाइटों में से 1348 स्ट्रीट लाइट विगत माह तक अकार्यरत था जिसमें से 925 स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती करा दी गई है, शेष बचे स्ट्रीट लाइटों को यथाशीघ्र मरम्मती करा दी जाएगी। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नए स्ट्रीट लाइट की अधिष्ठापन कार्य हेतु कुल 4282 स्ट्रीट लाइटों का क्रय सम्बन्धी निविदा प्रकाशन कर दी गई है।

520 आसान वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय महेशबथना, किशनगंज का निर्माण हेतु सचिव पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है उक्त के आलोक में संवेदक को निश्चित रूप से 15.05.2025 तक कार्य को पूर्ण करने का निर्देश पत्र के माध्यम से दी गई है।

खनन रिपोर्ट एवं रॉयल्टी का भुगतान का जल्द से जल्द करने का निर्देश:

हर घर नल का जल योजना से आच्छादित सभी घरों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत शहर में आच्छादित हर घर नल का जल योजना से संबंधित हर वार्ड में लगभग 20 घरों की जांच करने का निर्देश दिया गया तथा "हर घर नल का जल" योजना के तहत कार्य की गुणवत्ता की जाँच हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सभी विभाग अपने कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखें। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी - सह - ओएसडी कुंदन कुमार सिंह, जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एलएइओ, ग्रामीण कार्य एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।