गायत्री शक्तिपीठ में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
किशनगंज। संवाददाता गायत्री शक्तिपीठ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजनगायत्री शक्तिपीठ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजनगायत्री शक्तिपीठ में एक दिवसीय का

किशनगंज। संवाददाता शान्तिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी' अभियान के अंतर्गत रविवार को तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया।एजीएसपी पश्चिम बंगाल समन्वयक रामानुज तिवारी ,सह समन्वयक डॉक्टर विजय अग्रवाल ,ट्रस्टी सुदामा राय , सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साह व जिला संयोजक सौरभ कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर एजीएसपी समन्वयक रामानुज तिवारी ने कहा कि वैदिक कालीन संस्कारों की परंपम्परा को पुन: जागृत करने की जरूरत है। प्राचीनकाल में हमारे ऋषि संस्कारों के माध्यम से भावी पीढ़ी को युग के अनुकूल बनाते थे।डॉक्टर विजय अग्रवाल ने कहा कि मां के आहार विहार, चिंतन, जीवन शैली का गर्भस्थ शिशु पर पूरा असर होता है।
पुसंवन संस्कार से स्वस्थ, सुंदर और गुणवान संतान पूरी तरह संभव है। कार्यक्रम में रीता शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि हम अपने आने वाले पीढ़ी को कैसे गुरु परम्पराओं से जोड़ सकते है। उन्हें श्रेष्ठ व सबल बना सकते है। इस मौके पर गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा सीबीएससी बोर्ड के टॉपर आदित्य दूबे व अन्य छात्रा पलक साहा, नैंसी सिन्हा को शॉल व गुरुदेव रचित साहित्य देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रश्मि प्रकाश, रेखा अग्रवाल ,रूबी ,अधिवक्ता शिशिर दास, परमानंद यादव,हेमंत चौधरी, दुर्गा कुमारी ,भारती ठाकुर, मनोज सिन्हा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।