RJD Strengthens Organization Ahead of Assembly Elections Opposes Waqf Bill राजद के निर्वाचन पदाधिकारियों ने विधायक से की मुलाकात, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsRJD Strengthens Organization Ahead of Assembly Elections Opposes Waqf Bill

राजद के निर्वाचन पदाधिकारियों ने विधायक से की मुलाकात

राजद के निर्वाचन पदाधिकारी ने विधायक से की भेंट संगठन विस्तार पर हुई चर्चा राजद के निर्वाचन पदाधिकारी ने विधायक से की भेंट संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 9 April 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
राजद के निर्वाचन पदाधिकारियों ने विधायक से की मुलाकात

बिशनपुर, निज संवाददाता। राजद के किशनगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी खालिद आलम व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार यादव ने मंगलवार को कोचाधामन प्रखंड के काठामाठा में राजद विधायक मो. इजहार अस्फी से मिलकर संगठन के विस्तार पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस दौरान राजद के निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी चल रही है। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजद पूरी मजबूती के साथ अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। वहीं वक्फ बिल को लेकर पार्टी शुरू दिन से इस बिल के खिलाफ है। कोचाधामन राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर राजद मजबूती के साथ तैयार है। इसी कड़ी में संगठन को और मजबूत और धारदार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल पूरी तरह से गलत है। यह बिल एक समुदाय विशेष के लोगों को परेशान करने के लिए लाया गया है। राजद इसका विरोध करती आ रही है। इस बिल को वापस लेने को लेकर चरणबद्ध तरीके से आवाज उठा रहे हैं। पार्टी द्वारा वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।