कैम्प लगाकर योग्य लाभुकों को मिलेगा योजना का लाभ: अनिल
चैता में बुधवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा 'आपके द्वार' अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई विभागों के स्टॉल लगाए गए। क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि प्रशासन योग्य...
चैता में बुधवार को अनुमंडल प्रशासन आपके द्वार अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आपूर्ति, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, आरटीपीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, जीविका आदि विभागों का स्टॉल लगाया गया। शिविर तीन पंचायत क्रमश: डिहुरा, केसपा और संडा के लिए लगाया गया था। शिविर में क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ योग्य और पात्र लाभुकों को दिया जाना है। किसी वजह से छुटे हुए लोगों तक प्रशासन कैंप के माध्यम से पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और पंचायतों के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। बीडीओ योगेंद्र पासवान ने बताया कि कैंप में जन्म प्रमाण पत्र के लिए 31, जाति प्रमाण पत्र के लिए 59, आय के लिए 16, आवास योजना के लिए 16, राशन कार्ड के लिए 9 और पेंशन के लिए दो समेत कुल 133 आवेदन प्राप्त हुआ है। हेल्थ मैनेजर अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 74 मरीज का इलाज किया गया। दवाई का वितरण किया। विधायक समेत आम लोगों का शुगर, बीपी की जांच की गई। इस मौके पर सीओ मयंक शेखर, पीओ निरंजन कुमार, एमओ आदि मौजू थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।