तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 17 श्रद्धालु घायल
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में एक पिकअप वाहन लेहरा मंदिर से श्रद्धालुओं को दर्शन कराकर लौटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 17 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को स्थानीय...
सिद्धार्थनगर, हिंदुस्तान टीम। बांसी कोतवाली के बांसी, सिद्धार्थनगर मार्ग पर शुक्रवार देर शाम लेहरा मंदिर से श्रद्धालुओं को दर्शन करा कर आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर शंकर के पास पलट गई। 17 श्रद्धालु घायल हो गए। 6 लोगों की गंभीर हालत देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि लेहरा मंदिर से दर्शन करा कर श्रद्धालुओ से भरी एक पिकअप आ रही थी। वह अनियंत्रित होकर पलट गई। सवार 17 लोग घायल हो गए उनमें से 6 लोगों की गंभीर हालत देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों में सूर्यमती पत्नी रामकुमार खुनियांव, राम गोपाल पुत्र रामराज चेचराफ खुनियांव, सवारी देवी पत्नी रामशंकर चेचराफ खुनियाव, सविता यादव पत्नी गिरीश चंद्र ग्राम भरवाटिया मुस्तहकम, एकता यादव पुत्री गिरीश चंद्र ग्राम भरबटिया मुस्तहकम, गोविंद लाल यादव पुत्र रामफेर खुनियांव, रजनी पुत्री राजेश खुनियाव, माया पुत्री पीतांबर खुनियांव, प्रिंस पुत्र लव कुश खुनियांव, झुग्जुन पत्नी अज्ञात खुनियांव, सरिता यादव पुत्री संतराम यादव बढ़िया शीला यादव पुत्री संतराम यादव बढ़या, मीना पुत्री अज्ञात उच्चडीह, चीनका पत्नी राजू खुनियाव, शिवम पुत्र राजू खुनियाव, कल्पना यादव पुत्री संतराम बढ़या, मोनी पुत्री सताई खुनियांव शामिल हैं। बांसी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रजनी, माया, शीला, शिवम और मोनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।