Road Renovation in Bahorikpur 31 93 Lakh Approved for Repairs 19 Lakh Released बहोरिकपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत को मिली मंजूरी, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsRoad Renovation in Bahorikpur 31 93 Lakh Approved for Repairs 19 Lakh Released

बहोरिकपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत को मिली मंजूरी

Gauriganj News - बहोरिकपुर गांव के संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए 31.93 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पहली किस्त के रूप में 19 लाख रुपये जारी किए गए हैं। यह सड़क न केवल ग्रामीणों के लिए आवागमन का प्रमुख जरिया है, बल्कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 22 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
बहोरिकपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत को मिली मंजूरी

31.93 लाख की लागत से बदलेगा सड़क का स्वरूप पहली किस्त के रूप में 19 लाख रुपये हुए जारी

अमेठी। संवाददाता

बहोरिकपुर गांव के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े बहोरिकपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत अब निश्चित हो गई है। सड़क की मरम्मत के लिए 31.93 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे गांव को जोड़ने वाली इस सड़क का कायाकल्प होगा।

करीब 1.5 किलोमीटर लंबे इस संपर्क मार्ग की मरम्मत कार्य के लिए पहली किस्त के रूप में 19 लाख रुपये की धनराशि पहले ही जारी कर दी गई है। इससे सड़क निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होने की पूरी संभावना है। बहोरिकपुर मार्ग न सिर्फ ग्रामीणों के आवागमन का प्रमुख जरिया है, बल्कि यह खेतों, बाजारों और स्कूलों से भी जुड़ा हुआ है। बरसात और खराब मौसम में यह मार्ग कीचड़ और गड्ढों से भर जाता है। जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता है। ऐसे में सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। इस सड़क के सुधरने से न सिर्फ बहोरिकपुर, बल्कि आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।