अंग्रेजी लेखक बिल एटकिन की मौत के बाद मसूरी में मकान पर विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला
- लेखक एटकिन के आवास से तेज आवाजें आने लगीं। कुछ लोग लेखक के आवास में घुसे हुए थे। उनका आरोप है कि उन्होंने आवास में प्रवेश को भी अवरुद्ध किया हुआ था।

अंग्रेजी लेखक बिल एटकिन की मौत के ठीक बाद उनके आवास को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। इसको लेकर मसूरी कोतवाली में उनके करीबी अधिवक्ता ने शिकायत दी है। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद कहा कि मकान पर कब्जे के आरोप बेबुनियाद है।
बिल एटकिन के करीबी अधिवक्ता अरविंद चौहान ने बताया कि बिल एटकिन की मौत के बाद शुक्रवार सुबह वह उनके आवास पर दीपक जलाने के बाद पास ही अपने आवास पर नाश्ता करने गए थे।
इस बीच लेखक एटकिन के आवास से तेज आवाजें आने लगीं। कुछ लोग लेखक के आवास में घुसे हुए थे। उनका आरोप है कि उन्होंने आवास में प्रवेश को भी अवरुद्ध किया हुआ था। अधिवक्ता की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई कि लेखक के आवास पर कब्जा किया जा रहा है।
अधिवक्ता की ओर से दावा किया गया कि वह उनके परिवारिक सदस्य के तौर पर रहे हैं और उनकी देखभाल करते रहे हैं। लेखक के आवास पर उनका पूरा घरेलू सामान है। जिस संपत्ति पर लेखक रह रहे थे यह संपत्ति महारानी पृथ्वी जींद की है। मसूरी कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष कुंवर ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई। आवास पर कब्जे के आरोप बेबुनियाद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।