English writer Bill Atkin death house Dispute Mussoorie know what is whole matter अंग्रेजी लेखक बिल एटकिन की मौत के बाद मसूरी में मकान पर विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़English writer Bill Atkin death house Dispute Mussoorie know what is whole matter

अंग्रेजी लेखक बिल एटकिन की मौत के बाद मसूरी में मकान पर विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

  • लेखक एटकिन के आवास से तेज आवाजें आने लगीं। कुछ लोग लेखक के आवास में घुसे हुए थे। उनका आरोप है कि उन्होंने आवास में प्रवेश को भी अवरुद्ध किया हुआ था।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, मसूरी, हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी लेखक बिल एटकिन की मौत के बाद मसूरी में मकान पर विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

अंग्रेजी लेखक बिल एटकिन की मौत के ठीक बाद उनके आवास को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। इसको लेकर मसूरी कोतवाली में उनके करीबी अधिवक्ता ने शिकायत दी है। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद कहा कि मकान पर कब्जे के आरोप बेबुनियाद है।

बिल एटकिन के करीबी अधिवक्ता अरविंद चौहान ने बताया कि बिल एटकिन की मौत के बाद शुक्रवार सुबह वह उनके आवास पर दीपक जलाने के बाद पास ही अपने आवास पर नाश्ता करने गए थे।

इस बीच लेखक एटकिन के आवास से तेज आवाजें आने लगीं। कुछ लोग लेखक के आवास में घुसे हुए थे। उनका आरोप है कि उन्होंने आवास में प्रवेश को भी अवरुद्ध किया हुआ था। अधिवक्ता की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई कि लेखक के आवास पर कब्जा किया जा रहा है।

अधिवक्ता की ओर से दावा किया गया कि वह उनके परिवारिक सदस्य के तौर पर रहे हैं और उनकी देखभाल करते रहे हैं। लेखक के आवास पर उनका पूरा घरेलू सामान है। जिस संपत्ति पर लेखक रह रहे थे यह संपत्ति महारानी पृथ्वी जींद की है। मसूरी कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष कुंवर ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई। आवास पर कब्जे के आरोप बेबुनियाद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।