बच्चों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मोहा मन
Maharajganj News - महराजगंज के रेनबो एकेडमी में वार्षिकोत्सव एवं मेधावी सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गायन, नृत्य और जागरूकता से संबंधित प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्य अतिथि सीजे थामस ने कहा...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रेनबो एकेडमी पतरेगवां में वार्षिकोत्सव एवं मेधावी सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट जोसफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल महराजगंज के प्रबंधक सीजे थामस व विशिष्ट अतिथि डा. डीके साहनी रहे। विद्यालय के नन्हें-मुन्हे बच्चों द्वारा गायन, नृत्य एवं लोक जागरूक एवं समाज को प्रेरित करने वाले एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। मुख्य अतिथि सीजे थामस ने कहा कि नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों से समाज में व्याप्त बुराइयों का खात्मा होगा। डा. डीके साहनी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ संस्कारों का होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान श्यामानंद व संचालन पंकज मौर्य ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय की टापर प्रतिज्ञा गुप्ता को साइकिल व अन्य मेधावियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक सद्दाम हुसैन, दशरथ गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, सर्वेश मिश्रा, जिवेश मिश्रा, अभिषेक विश्वकर्मा, घनश्याम सिंह, राधेश्याम उपाध्याय, प्रशांत आंबेडकर, दब्बीर, अंतिमा, अंबिका पटेल, दिव्या यादव, जहांआरा, पूर्णिमा सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।