High-Tension Wire Falls in Kushinagar Safety Concerns Raised by Residents आंधी-बारिश में टूटा हाइटेंशन तार, लोग भयभीत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsHigh-Tension Wire Falls in Kushinagar Safety Concerns Raised by Residents

आंधी-बारिश में टूटा हाइटेंशन तार, लोग भयभीत

Kushinagar News - कुशीनगर के छितौनी नगर पंचायत के अब्दुल कलाम नगर वार्ड में आंधी-बारिश के दौरान 11 हजार वोल्ट का हाईटेन्शन तार गिर गया। यदि दिन का समय या बिजली होती, तो जानमाल का नुकसान हो सकता था। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 19 April 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
आंधी-बारिश में टूटा हाइटेंशन तार, लोग भयभीत

कुशीनगर। आंधी-बारिश के कारण नगर पंचायत छितौनी के अब्दुल कलाम नगर वार्ड में आबादी के बीच ईदगाह के समीप 11 हजार वोल्ट का हाईटेन्शन तार टूटकर गिर गया। गमीनत रहा कि दिन का समय नहीं था और न ही बिजली थी। नहीं तो जानमाल या आगलगी की घटना हो सकती थी। हाइटेन्शन तार को हटवाने एवं नीचे सुरक्षा के लिए जाली लगवाने को लेकर बिजली निगम समेत जनप्रतिनिधियों से मोहल्ले के लोगों ने कई बार गुहार लगाई है, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बिजलीकर्मियों ने शुक्रवार को तक तार को जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी थी। नगर पंचायत छितौनी के कलाम नगर वार्ड में एक दशक पूर्व असुरक्षित रुप से हाइटेन्शन तार सड़क से सटे व लोगों के दरवाजे से होकर लगाए थे। उस पर मोहल्ले के लोगों ने कई बार आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन बिजली निगम के जिम्मेदार नहीं सुने। लोगों को तार टूटकर गिरने का भय हमेशा सताता रहता है। इस समस्या को लेकर बिजली निगम के खड्डा एसडीओ व जेई से भी लोग प्रदर्शन कर सेल्टी जाली लगवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी बीच आंधी-बारिश में ईदगाह के समीप मोहल्ला के सभासद खुशबुद्दीन अंसारी, अब्बास अंसारी, सम्मद अली, सरफराज आलम, वजीर अली, इरशाद, महंगू, रियाजुद्दीन, शुकरुल्लाह आदि ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले भी अब्बास अंसारी के दरवाजे पर हाईटेन्शन तार टूट कर गिर गया था। उस दौरान अब्बास की भैस व उनकी मां बाल-बाल बची थीं।

इस सम्बन्ध में एसडीओ खड्डा सोनू कुमार ने बताया कि हाईटेन्शन तार के नीचे सेफ्टी जाली के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी, सेफ्टी जाली लगवा दी जाएगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।