Young Help Foundation s Monthly Meeting Commitment to Help the Poor and Needy गरीबों व असहायों की मदद करना पुनीत कार्य, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsYoung Help Foundation s Monthly Meeting Commitment to Help the Poor and Needy

गरीबों व असहायों की मदद करना पुनीत कार्य

Maharajganj News - महराजगंज के मिठौरा क्षेत्र में यंग हेल्प फाउंडेशन की मासिक बैठक हुई। सचिव कमलेश कुमार वर्मा ने गरीबों की मदद को पुण्य कार्य बताया। अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि संगठन ने कई गरीब लड़कियों के विवाह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 19 April 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
गरीबों व असहायों की मदद करना पुनीत कार्य

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम बरवाराजा बरईपट्टी स्थित एमएन एकेडमी में सामाजिक संगठन यंग हेल्प फाउंडेशन टीम की मासिक बैठक हुई। संस्थापक सचिव कमलेश कुमार वर्मा ने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। हर व्यक्ति को असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करने वाला ईश्वर की नजरों में महान होता है। अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि सामाजिक संगठन द्वारा कई गरीब लड़कियों के विवाह में सहयोग किया गया। इसके अलावा बीमार व्यक्तियों को आर्थिक मदद, निर्धन बच्चियों के शिक्षा तथा अन्य कई सामाजिक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य गरीब परिवार के घर में जाकर हर जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराते हैं। इस अवसर पर संरक्षक अरविंद राव, विजय जायसवाल, बृजेश कन्नौजिया, सूर्य प्रकाश, सोविंद राय, राजेश कुमार, सविता कुमार, रंजीत शर्मा, अखिलेश चौबे, सुशांत कुमार, रवींद्र जैन, समता त्रिपाठी, दिवाकर वर्मा, सुरेश धारिया, सत्या यादव, अरिता यादव, नेहा यादव, छाया, किरन निषाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।