ट्रेन में अवैध रूप से सामान बेचने पर होगी कार्रवाई
किशनगंज में आरपीएफ की टीम ने ट्रेनों में अवैध सामग्री बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। पिछले 10 दिनों में, स्कॉट पार्टी के जवानों ने दो युवकों को पकड़ा और आरपीएफ के हवाले किया। आरपीएफ निरीक्षक...

किशनगंज। आरपीएफ की टीम इन दिनों ट्रेनों में अवैध रूप से सामग्री बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चला रही है।इसी कड़ी में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत आरपीएफ के द्वारा ट्रेनों में जांच अभियान चलाकर विभन्नि एक्सप्रेस ट्रेनों की बोगियों में इस प्रकार के मामलों की पड़ताल की जाती है।इसी क्रम में स्कॉट पार्टी के जवानों ने पिछले 10 दिनों में ट्रेन में अवैध रूप से हॉकरी करने के मामले में दो युवकों को पकड़ा कर आरपीएफ के हवाले किया है। आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा ने कहा कि ट्रेनों में अवैध रूप से हॉकरी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत केस दर्ज किए जाने का प्रावधान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।