Tragic Accident Young Woman Dies After Soil Collapse in Bihar मिट्टी में धंसने से दबकर युवती की मौत, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsTragic Accident Young Woman Dies After Soil Collapse in Bihar

मिट्टी में धंसने से दबकर युवती की मौत

मिट्टी में धंसने से दबकर युवती की मौत मिट्टी में धंसने से दबकर युवती की मौत मिट्टी में धंसने से दबकर युवती की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 22 April 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
मिट्टी में धंसने से दबकर युवती की मौत

दिघलबैंक, एक संवाददाता। सोमवार को गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के ताराबारी के पास बूढ़ी कनकई नदी के धार में मिट्टी खोदते समय एक युवती की मिट्टी धंसने से दबकर मौत हो गई है। मृतिका की पहचान किशनगंज जिले के दिघलबैंक ताराबारी पंचायत के वार्ड नंबर 14 कांटा ताराबाड़ी निवासी पूर्व वार्ड सदस्य जैनोउद्दीन की पुत्री गुलजबी बेगम (18) के रूप में हुई है। घटना सोमवार के ग्यारह बजे उस वक्त घटी जब गुलजबी अपने गांव की कुछ अन्य महिलाओं के साथ घर की नीपाई-पोताई के लिए बूढ़ी कनकई नदी के किनारे से काली मिट्टी लाने गई थी। मिट्टी निकालते समय ऊपर से अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर गुलजबी के ऊपर आ गिरा। जिसके बाद आसपास मिट्टी खोद रही अन्य महिलाओं द्वारा शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मिट्टी को खोदकर उसके अंदर से गुलजबी को निकाला और आनन-फानन में पौआखाली अस्पताल लेकर गये। लेकिन मौके पर मौजूद डाक्टरों ने गुलजबी बेगम को मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो ज्यादा मात्रा में मिट्टी गिरने से मिट्टी का दबाव ज्यादा हो गया था और ऐसे में जबतक उसे अंदर से निकाला जाता उसकी दम घुटने से मौत हो गई थी। घटना कि जानकारी मिलते हीं मौके पर पहुंचे एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार तथा गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष रविशंकर ने शव की शिनाख्त करते हुए घटनास्थल का भी जायजा लिया। लेकिन परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने के बाद पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए शव को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद से ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा पूरे गांव में गम का माहौल है। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।