kumbh Special trains from patna junction to prayagraj due to mob on maghi purnima प्रयागराज पहुंचने की बेताबी, पटना में चलानी पड़ी कुम्भ स्पेशल ट्रेनें; RPF ने भीड़ पर किया बल प्रयोग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़kumbh Special trains from patna junction to prayagraj due to mob on maghi purnima

प्रयागराज पहुंचने की बेताबी, पटना में चलानी पड़ी कुम्भ स्पेशल ट्रेनें; RPF ने भीड़ पर किया बल प्रयोग

  • देर रात दानापुर स्टेशन से भी एक स्पेशल ट्रेन खोली गई। सभी विशेष ट्रेनें प्लेटफार्म पर आते ही श्रद्धालुओं से भर गईं। बीते दो दिनों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय और प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 12 Feb 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज पहुंचने की बेताबी, पटना में चलानी पड़ी कुम्भ स्पेशल ट्रेनें; RPF ने भीड़ पर किया बल प्रयोग

माघी पूर्णिमा पर बुधवार को स्नान के लिए महाकुम्भ में जाने के लिए मंगलवार को पटना जंक्शन के साथ ही राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर स्टेशन पर शाम को श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद रेलवे ने मंगलवार की रात 7:30 बजे राजेंद्र नगर और 8:30 बजे पटना जंक्शन से कुम्भ स्पेशल ट्रेनें चलाई।

वहीं देर रात दानापुर स्टेशन से भी एक स्पेशल ट्रेन खोली गई। सभी विशेष ट्रेनें प्लेटफार्म पर आते ही श्रद्धालुओं से भर गईं। बीते दो दिनों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय और प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को भी पटना जंक्शन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी।

ये भी पढ़ें:माघी पूर्णिमा पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, कहां नो एंट्री और किधर से जाएं

आने जाने वाली सभी ट्रेनों में है श्रद्धालुओं की भीड़ पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय और प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में तो श्रद्धालुओं की भीड़ है ही, लेकिन प्रयागराज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तरफ से आने वाली ट्रेनों में भी श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ है। जनरल और स्लीपर बोगी की बात तो दूर, एसी बोगी में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है।

इस कारण नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हावड़ा- देहरादून एक्सप्रेस से पटना जंक्शन उतरे संजय कुमार ने बताया कि सोमवार को गरीब रथ से प्रयागराज पहुंचे। लेकिन वापस लौट के क्रम में खड़े ही पटना जंक्शन पहुंचे हैं। दूसरी ट्रेन से जहानाबाद जाएंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार को बाढ़ से बचाने का प्लान, केंद्र ने तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी;बड़ी राहत

भीड़ नियंत्रित करने के लिए स्टेशन पर लगातार की गई माइकिंग

पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर कुम्भ स्पेशल ट्रेन लगी थी। इन दोनों ट्रेनों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। इसको नियंत्रित करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा लगातार माइकिंग की जा रही थी। वहीं सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ और आरपीएफ के कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा सहित अन्य अधिकारी पटना जंक्शन पर श्रद्धालुओं से कुम्भ स्पेशल ट्रेन में बैठने की अपील कर रहे थे। सीनियर डीसीएम ने बताया कि राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन और दानापुर से एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है।

ट्रैक पर विपरीत दिशा से ट्रेन में चढ़े हजारों श्रद्धालु

बुधवार को माघी पूर्णिमा है। इस दिन महाकुम्भ में अमृत स्नान होगा। इसी कारण पटना जंक्शन पर महाकुम्भ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। देर शाम को जैसे ही मगध एक्सप्रेस पटना जंक्शन पहुंची। लोग जान जोखी में डालकर विपरीत दिशा से ट्रेन में चढ़ने के लिए भारी संख्या में ट्रैक पर उतर गए। इन श्रद्धालुओं को पटना जंक्शन पर तैनात पुलिस जवान भी नहीं रोक सके। इसके बाद विक्रमशिला, पूर्वा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें पटना जंक्शन पहुंची। इन ट्रेनों में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार के 33 जिलों के पानी में आयरन की मात्रा अधिक, गुणवत्ता रिपोर्ट में खुलासा

संपूर्ण क्रांति में अधिक भीड़ के कारण आरपीएफ ने किया बल प्रयोग

कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की मंगलवार रात तक पटना जंक्शन पर काफी भीड़ लगी रही। इसी दौरान पटना जंक्शन पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पहुंची। जिसमें कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ टूट पड़ी। जिस कारण आरक्षण प्राप्त की यात्री ट्रेन में नहीं चल पा रहे थे। इसी को देखते हुए आरपीएफ ने बल प्रयोग कर कई श्रद्धालुओं को ट्रेन से नीचे उतारा और आरक्षण प्राप्त यात्रियों को ट्रेन में बैठाया।

इसी बीच इलाहाबाद के शुभम कुमार ने पत्रकारों को बताया कि परीक्षा देने के लिए पटना आए हुए थे। परीक्षा देने के बाद इलाहाबाद जाने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे। तो प्लेटफार्म संख्या 5 पर कुंभ स्पेशल ट्रेन लगी हुई थी। इसी बीच संपूर्ण क्रांति चार नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची। जिसमें काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच आफ के जवानों ने हमारे और कई यात्रियों के साथ धक्का-मुक्की की।

ये भी पढ़ें:बिहार में क्यों बंद होंगे लाखों सिम, 9 से अधिक यूज करने वालों को 90 दिन की मोहलत