ड्यूटी रोस्टर में प्रबंधन की दोहरी नीति
लखीसराय के सदर अस्पताल का चिकत्सिक ड्यूटी रोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मरीज की सुविधाओं के अनुसार नहीं, बल्कि मनमानी तरीके से तैयार किया गया है। नियमित ड्यूटी करने वाले चिकत्सिक को हतोत्साहित...

लखीसराय, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल का चिकत्सिक ड्यूटी रोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय हुआ है। रोस्टर मरीज की सुविधानुसार न होकर चोरी और सीनाजोड़ी के तर्ज पर तैयार किया गया है। सदर अस्पताल का वर्तमान चिकत्सिक ड्यूटी रोस्टर पूरे तरीके से मनमानी करने वाले चिकत्सिक के प्रबंधन पर हावी होने का प्रत्यक्ष प्रमाण के रूप में देखा जा रहा है। रोस्टर के अनुसार नियमित ड्यूटी करने वाले को हतोत्साहित और मनमानी करने वाले को प्रोत्साहित करने वाला है। मनमानी व लापरवाही वाले चिकत्सिक के मन मुताबिक तैयार ड्यूटी रोस्टर के बावजूद लगातार अनुपस्थिति के बाद प्रबंधन को मजबूरन एक ड्यूटी रोस्टर से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा है। उसके बाद भी बचे चिकत्सिक का मनमानी जारी है। जबकि नियमित व नियमनुसार ड्यूटी रोस्टर में जेनरल एवं इमरजेंसी दोनों ड्यूटी करने वाले चिकत्सिक के बीच अब सदर अस्पताल प्रबंधन की दोहरीनीति को लेकर विरोध की सुगबुगाहट देखी जा रही है। मौखिक रूप से अधिकांश चिकत्सिक प्रबंधन से दोहरीनीति को लेकर विरोध जाहिर कर चुके हैं। नियमित रूप से ड्यूटी करने वाले को ड्यूटी करने से अधिक परेशानी मनमानी व अनुपस्थित रहने वाले चिकत्सिक के कारण वेतन भुगतान पर रोक को लेकर है। महिला सहित आधा दर्जन चिकत्सिक अपने मन मुताबिक ड्यूटी रोस्टर तैयार कर ड्यूटी कर रहे हैं।
अनुपस्थित रहने के कारण ड्यूटी रोस्टर से बाहर किया: सप्ताह में महज एक दिन रविवार को दोपहर दो बजे से सोमवार की सुबह आठ बजे तक प्रबंधन से रोस्टर में अपना नाम शामिल करने वाले चिकत्सिक डा. अमित कुमार सन्हिा को प्रबंधन के अनुशंसा पर सीएस डॉ बीपी सन्हिा ने लगातार अनुपस्थित रहने के कारण सख्ती दिखाते हुए ड्यूटी रोस्टर से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। ज्ञात हो ड्यूटी रोस्टर में शामिल होने नहीं होने वाले कर्मी की उपस्थित शून्य मानी जाती है। सीएस ने डॉ. अमित कुमार सन्हिा पर सख्ती से कार्रवाई कर अन्य चिकत्सिक को चेतावनी देने का प्रयास किया।
ड्यूटी रोस्टर में दोहरीनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी: नियमित ड्यूटी करने वाले अधिकांश चिकत्सिक ने बताया कि सिफारिश व विभाग से मधुर सांठगांठ रखने वाले चिकत्सिक के कारण अब हमलोग वेतन से वंचित नहीं रहेंगे। ड्यूटी रोस्टर में दोहरीनीति अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। इधर सीएस डॉ बीपी सन्हिा ने बताया कि ड्यूटी रोस्टर अस्पताल प्रबंधन के विशेषाधिकार में आता है। ड्यूटी रोस्टर को लेकर किसी भी चिकत्सिक से लिखित शिकायत आती है, तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन की अनुशंसा पर ही डॉ अमित को ड्यूटी रोस्टर से बाहर किया गया।
क्रिटिकल केयर यूनिट नर्मिाण के लिए डीएम ने किया सदर अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण : लखीसराय। राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह की मांग पर राज्य स्वास्थ्य समिति से सदर अस्पताल में 100 के क्रिटिकल केयर यूनिट नर्मिाण को हरी झंडी मिलने के बाद नर्मिाण को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से गंभीर दिख रही है। अमीन से मापी, स्थान चन्हिति करने के बाद सोमवार को देर शाम डीएम मिथिलेश मश्रि स्वयं सदर अस्पताल पहुंच सीएस डॉ बीपी सन्हिा एवं पटना से आई बीएमएसआईसीएल टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण व नर्मिाण को लेकर विचार-विमर्श किया। डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि डीएम ने नवनर्मिाण के लिए मानकनुकूल स्थल को ही चन्हिति करते हुए बाकी बचे खाली स्थान को सुरक्षित रखने का नर्दिेश दिया। पोस्टमार्टम हाउस के पश्चिमी छोर स्थित खाली स्थान को क्रिटिकल केयर यूनिट नर्मिाण के लिए चन्हिति किया। डीपीएम ने बताया कि सोमवार देर शाम डीएम के नर्दिेश के अनुसार मंगलवार को बीएमएसआईसीएल के सहायक अभियंता राजीव कुमार के नेतृत्व में पटना से आई टीम क्रिटिकल केयर नर्मिाण वाली स्थल का मापी के साथ स्थल का चूना के सहयोग से घेराबंदी की। डीएम ने बताया कि छह मंजिला क्रिटिकल केयर यूनिट पूरे तरीके से भूकंपरोधी सहित अत्याधुनिक उपकरण से लैस होगा। मौके पर डीएस राकेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती एवं लिपिक पवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
ड्यूटी के बिना उपस्थित बनाने वाली दो जीएनएम से शोकॉज: लखीसराय। प्रबंधन के अनुमति के बिना अनुपस्थित के अगले दिन नियम के विरुद्ध उपस्थित बनाने वाली दो जीएनएम से सीएस डॉ बीपी सन्हिा ने स्पष्टीकरण मांगा है।
मंगलवार को पत्र जारी करते हुए सीएस ने दोनों आरोपी जीएनएम के खिलाफ सख्त टप्पिणी करते हुए संतोषप्रद जवाब मिलने तक उनके वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दिया है। दो जीएनएम के खिलाफ कार्रवाई से संबंधित स्पष्टीकरण में सीएस ने लिखा कि आप दोनों की सरकारी कार्य के प्रति अभिरुचि नहीं देखी जा रही है। जो खेद का विषय है। दोनों डीएस के माध्यम से स्पष्टीकरण का जवाब को समर्पित करें। अन्यथा अविलंब कार्रवाई कर दी जाएगी। जिसके लिए स्वयं जम्मिेदार होंगे। इधर सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल प्रबंधन से दोनों की मनमानी रूप से ड्यूटी करने की लगातार शिकायत मिल रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।