Death of Social Worker Shivchandra Prasad Singh in Ranchi Hospital शिवचंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर शोक की लहर, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDeath of Social Worker Shivchandra Prasad Singh in Ranchi Hospital

शिवचंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर शोक की लहर

शिवचंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर शोक की लहर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 18 May 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
शिवचंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर शोक की लहर

बड़हिया, ए.सं.। नगर के वार्ड से संख्या पांच निवासी, चर्चित व्यवसायी एवं समाजसेवी मुकुल कुमार के पिता शिवचंद्र प्रसाद सिंह का शुक्रवार को रांची स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे श्री सिंह का इलाज रांची के अस्पताल में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। शिवचंद्र प्रसाद सिंह अपने मृदुल स्वभाव और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए जाने जाते थे। उनके निधन की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर बड़हिया स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया।

जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, शुभचिंतक और परिचित अंतिम दर्शन को पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता, तथा सामाजिक, शैक्षणिक व व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। शिवचंद्र प्रसाद सिंह का अंतिम संस्कार मरांची स्थित गंगा घाट पर किया गया। जहां उनके इकलौते पुत्र मुकुल कुमार ने मुखाग्नि दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।